समउर बाजार । हिन्दुस्तान की आवाज़ । विशेष संवाददाता
तथागत भगवान गौतम बुद्ध के उपदेश,अत दीप भव,को अपने जीवन में उतारने वाले डॉ पवन नंदलाल खरवार युवा समाज सेवक (एमबीबीएस हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं सीता देवी मेमोरियल हॉस्पिटल समउर बाजार,अरिहंत हॉस्पिटल कसया के संचालक)के हाथों समउर बाजार के प्राथमिक विद्यालय में 251छात्रों को मुफ्त अभ्यास पुस्तिका का वितरण किया गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य मोहम्मद हसमुद्दीन अंसारी सहायक अध्यापक कवि इंद्रजीत प्रसाद(मेघ)सहायक अध्यापक आशिष शर्मा सहायक अध्यापक आनंद कुमार सहायक अध्यापिका सरोज शर्मा सहायक अध्यापिका रचना सिंह शिक्षा मित्र शैलेष खरवार शिक्षा मित्र कुसुम देवी आंगनवाडी कार्यकर्ती रेखा देवी सहायिका मुन्नी देवी अतिथि अध्यापक प्रदीप कुशवाहा (तमकुहीराज) की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रधानाचार्य मोहम्मद हसमुद्दीन अंसारी ने कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि और समउर बाजार के युवा समाज सेवक डॉ पवन नंदलाल खरवार का दिल से आभार व्यक्त किया।
फोटो:-कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook