कुशीनगर । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 50 वें जन्मदिन पर कुशीनगर जिला के बिहार खुर्द समउर बाजार में गायक कलाकार रामरती मननधुरी खरवार चौक पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याममधुर राय ने केक काटा और सपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से गाया,तुम जियो हजारों साल,साल के दिन हो पचास हजार,अखिलेश यादव जी हैपी बर्थडे टू।
इस मौके पर सपा नेता राजेश देवराज सिंह,पूर्व ग्राम प्रधान और सपा नेता अनिरुद्ध नंदन कुशवाहा,सपा नेता और चिकित्सक वैद्य पारस नाथ शर्मा,प्रिंस कुमार खरवार(बीडीसी)श्रवण कुमार भारती,जयप्रकाश पाल(नेताजी)आशुतोष शर्मा,अशोक यादव,जिलाजितन यादव,अवधकिशोर कुशवाहा,गोरख निषाद,संदीप सिंह,संजय खरवार,चमन यादव,संतोष खरवार,बालेश्वर प्रसाद,महताब आलम,मनोज कुमार,वीरेंद्र यादव टी-सीरीज फेम संगीतकार/गीतकार कपिलदेव खरवार के अलावा सपा के स्थानिक कई नेता और कार्यकर्ताओं ने एक दुसरे को केक खिलाकर अखिलेश यादव का जन्मदिन हर्षोल्लास पूर्वक मनाया।
फोटो:-कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook