मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख
समउर बाजार में विगत 40 वर्षों से फाजिलनगर रोड़ स्थित जय मां दुर्गे मंदिर में सावन मास में 24 घंटे का गांव माला कीर्त्तन,हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे,हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।राम नाम का जाप हो रहा है।
इस वर्ष सर्वसम्मति से मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार और उनकी धर्मपत्नी सुभाषपति देवी को यजमान बनाया गया और पंडित पारस मिश्रा ने विधिवत पूजापाठ सम्पन्न कराया।तत्पश्चात वरिष्ठ गायक कलाकार नंदन कुशवाहा ने गणेश वंदना,बेरिया के बेरिया ये गणपति करिले पूकार कहंवा लगवल देरियाऔर माता गौरा पार्वती पिता भोलेनाथ देवन में हाउअ अगुआर हो।अपनी मधुर आवाज़ में गा कर कीर्त्तन आरम्भ कराया।बाल गायक कलाकार रामनाथ खरवार ने ढोलक और वरिष्ठ गायक कलाकार चन्द्रशेखर(नन्हें)पांडेय ने हारमोनियम पर संगत किया।गायक कलाकार तेजप्रताप आर्य,धनंजय सिंह,संतोष शर्मा,दुधनाथ खरवार,रामानंद मद्देसिया(कवि)आदि ने कीर्त्तन गाया।दूसरी ग्रुप के गायक कलाकार सीताराम प्रसाद के साथ हरेन्द्र पांडेय ने हारमोनियम जितेन्द्र कुमार ढोलक वीरेंद्र यादव पैड और कुम्भ राज ने बैंजो पर सभी गायकों का पूरा साथ दिया। हर साल की तरह इस वर्ष भी खरवार साउंड सर्विस के द्वारा जय मां दुर्गे मंदिर परिसर के आसपास के लोग अपने घरों और दुकानों में बैठ कर राम नाम कीर्त्तन का श्रवण कर पुण्य का लाभ उठा रहे हैं।
पूर्व ग्राम प्रधान और डॉ अनिरुद्ध कुशवाहा ने सभी गायकों और ग्राम वासियों का दिल से आभार व्यक्त किया।
फोटो:-कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook