Ads (728x90)


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख  

जौनपुर:-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और कल्याण टिटवाला के जानेमाने उत्तर भारतीय समाजसेवी और शिक्षा के प्रति समर्पित व्यक्ति पारसनाथ तिवारी ने अपनी जन्मभूमि जौनपुर जिला के भिलमपुर गांव में अपने आवास पर अपने पिता स्व रामसकल तिवारी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।


इस मौके पर कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि पूर्व सांसद और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री रमेश दूबे ने दीप प्रज्वलित कर  स्व रामसकल तिवारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भाव-पूर्ण श्रद्धांजलि दी।उन्होंने श्रद्धांजलि सभा को माईक पर सम्बोधित करते हुए कहा कि पारसनाथ तिवारी ने अपने माता-पिता की सेवा कर के एक आदर्श पुत्र फर्ज अदा किया है।यह बात मैं उनके परिवार के बेहद करीब रहने के कारण ही कह रहा हूँ।आज एक बाप जिस बेटों के पालन-पोषण के लिये अपना पूरा जीवन दांव पर लगा देता है।एक दिन वही बेटे बड़े आदमी बन कर माता-पिता को दो वक्त की रोटी खिलाने के लिए आपस में बांट देते हैं।इस बदले हुए परिवेश में पारसनाथ तिवारी ने समाज के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया है।जिसका हम सभी को अनुकरण करने की जरूरत है।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश कुंवर वीरेंद्र सिंह पूर्व विधायक लालबहादुर यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव,अशोक तिवारी,मंगला मिश्र,अभयराज उपाध्याय,लल्लन उपाध्याय, पूर्व प्रधानाचार्य लक्ष्मीनारायण उपाध्याय,प्रेम सिंह चांदपर,सुरेन्द्र सिंह बसपा नेता रामकुमार यादव,राजेश यादव,राजेश दुबे,विनय मिश्रा,ऑड अखिलेश दुबे,वेदप्रकाश शुक्ला,थाणे जिला नवभारत व्युरो चीफ अखिलेश मिश्रा,जौनपुर के  पत्रकार ओमप्रकाश मिश्रा के अलावा स्थानिक सैकड़ों गणमान्य लोगों ने स्व रामसकल तिवारी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा को शांति के लिए ईश्वर के चरणो में प्रार्थना की ।सुप्रसिद्ध गायक शिवपूजन पांडेय और उनके साथियों ने देर रात तक भजन प्रस्तुत कर लोगों को भक्ति रस का स्वाद चखाया।

पारसनाथ तिवारी ने 51 विभूतियों को शाल ओढ़ा कर उनका सम्मान करते हुए आगंतुक सभी सम्मानित अतिथियों का दिल से आभार व्यक्त किया।

फोटो:-कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger