Ads (728x90)


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख

 कोरोना के समय सरकार और खासकर चिकित्सकों ने लोगों को अपना घर और परिसर की साफ-सफाई पर काफी जोर दिया था।केंद्र सरकार ने तो स्वच्छ भारत को अपना मिशन ही बना लिया है।

सतीश बेलमकर मित्र मंडल के अध्यक्ष और चेंबूर विभाग के जानेमाने युवा समाज सेवक सतीश बेलमक हिन्दुस्तान की आवाज न्यूज़ के प्रतिनिधि से बात कर रहे थे।उन्होनें बातचीत में यह भी कहा कि बिमारी की जड़ केवल और केवल गंदगी और गंदगी ही है।हम सभी को बीमारी से बचने के लिए साफ सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है।चेंबूर ठक्कर बाप्पा कालोनी के लोगों को बीमारी से मुक्त करने के लिए हमारी सामाजिक संस्था सतीश बेलमकर मित्र मंडल गत कई महीने से काम कर रही है।इस विभाग के कई शौचालय खासकर महिलाओं की सुविधा के लिए संस्था ने शौचालय का दरवाजा ठिक कराया है।स्थानिक नागरिकों ने हमें गांगा माता उद्यान के मुख्य द्वार पर कचरे का ढ़ेर लगने की जानकारी दी है।वहां हनुमान मंदिर में पुजापाठ के लिये जाने वाले भक्तों को परेशानी हो रही है।संस्था की तरफ से इसकी लिखित शिकायत एम/प धन कचरा विभाग को दी गई है।लेकिन खबर लिखे जाने तक इस हनुमान मंदिर परिसर की साफ़-सफाई नही हो सकी है।संस्था विभाग की साफ सफाई और खासकर ठक्कर बाप्पा के सभी मंदिरों के परिसर की साफ़-सफाई पर विशेष रूप से काम कर रही है।

प्रस्तुति:-कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger