Ads (728x90)


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख  

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के मुंबई अध्यक्ष सिद्धार्थ कसारे के संयोजन में भारत रत्न डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर की 132 वीं जयंती के अवसर पर धारावी में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री मंत्री व आरपीआई(आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले,राहुल शेवाले सांसद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णमिलन शुक्ला को शाल और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में गौतम सोनावणे महाराष्ट्र महासचिव,संजय डोलसे युवा नेता,प्रवीण मोरे निजी सचिव,बालासाहब गरुण,सुमित वजाले,रवि गायकवाड़,रमेश गायकवाड़,चन्द्रकांत न्यायनिर्गुणे,हरिहर यादव,सुभाष पवार,अमर कसबे,अशोक साबले,विजय मोरे,सतीश निकालजे,अस्मिता अहिरे,कविता गायकवाड़ के अलावा पार्टी के कई नेता और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

रामदास आठवले ने डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी पवित्र स्मृति का अभिवादन किया।    

फोटो:-कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger