Ads (728x90)


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख    

कल्याण:-टिटवाला पारस भवन पर राकांपा के वरिष्ठ नेता पारसनाथ तिवारी की माता श्यामादेवी रामसकल तिवारी की 9वीं पुण्यतिथि पर सुन्दरकांड का पाठ रखा गया।पंडित रामअजोर तिवारी ने पारसनाथ तिवारी और उनकी धर्मपत्नी गायत्री देवी को यजमान बनाकर विधिवत पूजापाठ व हवन कराया।


कार्यक्रम में नवभारत टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी (RTI) कार्यकर्त्ता व सामना पत्रकार अनिल गलगली,मुथा डिग्री कालेज के संचालक प्रकाश मुथा,महाराष्ट्र हिंदी न्यूज चैनल के संचालक सुरेंद्र मिश्र,कमलेश तिवारी,हिंदी भाषी जनता परिषद के अध्यक्ष विश्वनाथ दूबे,बबन चौबे,भाजपा नेता चंद्रकांत मिश्रा,पत्रकार विजकुमार सिंह,मुरारी त्रिपाठी,पत्रकार महेश द्विवेदी,रोहित शुक्ला,अरविन्द मिश्रा,संदीप तिवारी,अजय मिश्रा,स्वामीनाथ शुक्ला,प्रमोद तिवारी,एडवोकेट उमाशंकर पाण्डेय,लक्ष्मीकांत शुक्ला,प्रवीण  पटनायक,नितिन मिश्रा आदि ने श्यामा देवी की पवित्र स्मृति को नमन कर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया.कार्यक्रम का आयोजन श्यामादेवी एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित पीटीआरयस इंग्लिश हाई स्कूल व होली ज़ोन किट्स प्री प्राइमरी स्कूल द्वारा किया गया।वैकुंठनाथ तिवारी ने सुन्दर कांड का संगीतमय पाठ कर आयोजन में आये हुए लोगों को भक्ति रस का स्वाद चखाया।

समापन पर सैकड़ों लोगों ने भंडारा का महाप्रसाद ग्रहण किया। 

प्रस्तुति:-कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger