मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख
नवरात्रि के पावन पर्व पर भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता और (टी-सीरीज फेम) गायक धर्मेन्द्र खरवार का गाया देवी भक्ति गीत,माता रानी की सवारी आने वाली है।विश्व की सबसे बड़ी म्यूजिकल कम्पनी टी-सीरीज भक्ति सागर चैनल पर प्रसारित हो रहा है।
मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार ने इस देवी भक्ति गीत को लिखकर संगीत से सजाया है।मुजिक अरेंजर प्रबीर सरकार ने मुंबई के गोरेगांव में ऑटो मैन स्टुडियो में गीत को रिकॉर्ड किया है।शैलेजा मिश्रा और रवि धनराज ने कोरस में अपनी आवाज देकर गीत को लोकप्रिय बना दिया है।
बता दें कि धर्मेन्द्र खरवार का गाया गीत कपिल गीत कुशीनगर यू-ट्यूब चैनल पर धर्मेन्द्र खरवार का गाया देवी भक्ति गीत,थावे वाली भवानी मेरी मैया पार्ट-2 और मैया के नाम की माला पार्ट-2 देवी भक्तों को खूब पसंद आ रहा है।
बतादें कि टी-सीरीज भक्ति सागर पर धर्मेन्द्र खरवार का गाया गीत,श्रीसिद्धिविनायक तेरी महिमा है अपार, तथा दुनिया के संकट को टारो(गणेश मंत्र) ने काफी लोकप्रियता हासिल किया है।
प्रस्तुति:-कपिलदेव खरवारi
Post a Comment
Blogger Facebook