Ads (728x90)


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख

कुशीनगर:-कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) जिले के बिहार खुर्द ग्राम समऊर बाजार निवासी और पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध होली गीत गायक मनन खरवार की 26वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके बड़े पुत्र वरिष्ठ गायक राजबल्लभ खरवार के संयोजन और वरिष्ठ गायक नंदन कुशवाहा की अध्यक्षता में एक संगीतमय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर भाजपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार राय ने उनकी तस्वीर पर और कपिल कला केंद्र(दिल्ली) के महासचिव अमरदेव बहुगुणा ने गायक कलाकार रामरती मनन धुरी खरवार की स्मृति पट्ट पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित  कर उन्हें भाव-पूर्ण श्रद्धांजलि दी।


कार्यक्रम में समाजवादी किसान नेता राजेश कुमार सिंह,प्रादेशिक खरवार सभा उत्तर प्रदेश जिला कुशीनगर अध्यक्ष और पूर्व ग्राम प्रधान रूदल खरवार,बसपा नेता अशोक भारती,डॉ सौदागर कुशवाहा,सेवानिवृत पीडव्लूडी राधा सिंह, डॉ अनिरुद्ध कुशवाहा,परमेश्वर ओझा,पप्पू चौरसिया,सूरज चौरसिया,

सुहेल आलम,पारस शर्मा,धुरंधर चौहान,मनोज कुमार,शत्रुघ्न यादव(सभी पत्रकार)अध्यापक शैलेंद्र खरवार,गणेश कुमार,शंभू खरवार,संजय खरवर,संतोष खरवार,मुकेश खरवार,सुदामा खरवार के अलावा समऊर बाजार के तमाम व्यापारी लोग मौजूद थे।

गायक कलाकार रामनाथ खरवार,रामदरस भारती,प्रभू खरवार आदि ने होली और भक्ति गीत प्रस्तुत कर स्व मनन खरवार को संगीतमय श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम का सूत्र संचालन अध्यापक और गायक ओमप्रकाश खरवार ने तथा भोजपुरी सिनेमा के कलाकार और टी सिरिज फेम गायक कलाकार धर्मेन्द्र खरवार ने सभी के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया।

प्रस्तुति:-कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger