मनोहरपुर. कस्बा होद की पाल ॥ पत्रकार तरुण सिंह
मनोहरपुर. कस्बे के होद की पाल में सार्वजनिक ऐतिहासिक प्राचीन बावड़ी स्थित है। इस बावड़ी की सब दिवारे जर्जर हो जुकी है।
प्राचीन बावड़ी में बारिश के मौसम में दिवारो में दरार आने से इसके टूटकर नीचे गिरने की संभावना लगातार बनी हुई है। इसमें कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
इस बावड़ी के आसपास से रोज लोगो की आवाजाही होती रेहती है।
कुछ समय पहले ही बावड़ी के पास से गुजर रही सड़क पर बारिश के कारण कटाव लगने से बावड़ी की दीवार को भी अपनी चपेट में ले लिया।
इसमे रात्रि के समय बावड़ी की दीवार भी अचानक ढह गई।
इसी दौरान पास से गुजर रहे बाइक सवार युवक भी चपेट में आ गया।
बाइक सवार युवक वाहन सहित नीचे गिर गया। गनीमत रही कि युवक को चोटे नही आई।
प्राचीन सार्वजनिक ऐतिहासिक बावड़ी की दिवारो की जर्जर अवस्था के बारे में पंचायत प्रशासन सहित उच्चाधिकारीयो को भी अवगत कराया है।
किंतु समस्या जस की तस बनी हुई है। इस बावड़ी का निर्माण करीब 400 वर्ष पूर्व हुआ था।
प्रशासन और उच्चाधिकारीयो को इस और ध्यान देने की आवश्यकता है
Post a Comment
Blogger Facebook