अजमेर | हिन्दुस्तान की आवाज | तरुण सींग
श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर द्वारा छोटे धड़ा जी की नसिया जी के सभागार में फाग उत्सव बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमे समिति की विभिन्न इकाई की सदस्याओं की एक सौ सत्तर से अधिक सदस्याओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए आकर्षक प्रस्तुतियां दी
महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में समिति पदाधिकारियों द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत करते हुए कमलेश पालीवाल, सुधा पालीवाल एवम नेहा पालीवाल के द्वारा भगवान महावीर स्वामी के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्जल्वित कराया गया
संस्थापक सूर्यकांता जैन द्वारा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विनिता जैन लुहाड़िया एवम विशिष्ठ अतिथि नीलू पाटोदी का तिलक लगाकर एवम माल्यार्पण कर स्वागत किया साथ ही अपना सारगर्भित उद्बोधन देकर समिति के द्वारा किए जा रहे धार्मिक कार्यों के साथ सामाजिक सरोकार के अंतर्गत किए जा रहे जीवदया के साथ जरूरतमंदो के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रसंशा की
युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा ने बताया कि कार्यक्रम में समिति की पाल बिछ्ला इकाई,सर्वोदय कॉलोनी इकाई,वैशाली नगर इकाई,छतरी योजना इकाई, सरावगी मोहल्ला इकाई,सोनी नगर इकाई एवम केसरगंज इकाई की सदस्याओं द्वारा मन मोहक प्रस्तुतियां देते हुए कार्यक्रम को उचाईया प्रदान कराई
पुरस्कार प्रदाता अनिता बड़जात्या एवम नम्रता लुहाड़िया द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित कराया गया
इस अवसर पर समिति सदस्याओ द्वारा समाजसेवी राकेश पालीवाल,श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी एवम व्यवस्थापक मंत्री मनीष पाटनी का सम्मान किया गया
मंच संचालन युवा महिला संभाग संस्थापक अर्चना गंगवाल ने किया
मंत्री सरला लुहाड़िया,सुषमा पाटनी,मंजू ठोलीया,रिंकू कासलीवाल,रेनू पाटनी शांता काला, रीटा जैन आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया
Post a Comment
Blogger Facebook