चेंबूर की सामाजिक संस्था सतीश मित्र मंडल की तरफ से शिल्पा सतीश बेलमकर के मार्गदर्शन में चेंबूर के ठक्कर बाप्पा कॉलोनी वार्ड नंबर 151में गत 1 माह से अधिक समय से आधार सेतू का शिविर लगाया जा रहा है।इसके मातहत लगभग 15 सौ लोगों का मुफ्त आधार कार्ड बनाया जा चुका है।
इस शिविर की आयोजिका शिल्पा सतीश बेलमकर ने शात्री नगर के हनुमान मंदिर में मीडिया के लोगों से बात करते हुए कहा कि इस वार्ड के सभी नागरिकों को उनके जरूरत के सभी सरकारी कागजात जैसे आधार कार्ड,वरिष्ठ नागरिक कार्ड,आय प्रमाण,डोमेसाईल प्रमाण-पत्र आदि बिना किसी मूल्य के बनाया जा रहा है।स्थानिक लोगों को इस अवसर का लाभ लेना चाहिये।
स्थानिक समाज सेवक ओमप्रकाश बालोटिया,गणेश,रवि,विशाल मांडवकर,दिलीप सिसोदिया,संदीप धावडे,अंकुश भोंडे,सचिन सोलिम,चेतन सिसोदिया,भगीरथ साखल,अरुण मिलगर आदि आधार सेंटर की व्यवस्था के लिए अपना पुरा सहयोग कर रहे हैं ।
फोटो:--कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook