Ads (728x90)


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख

राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के लिये गांधी परिवार की तरफ से उपहार के तौर पर अंतिम गांधी हैं।


मुंबई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व विधायक अशोक भाई जगताप और कार्याध्यक्ष चरण सिंह सप्रा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 26 नवम्बर संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर मुंबई कांग्रेस सभागार में वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार निरंजन टकला बतौर मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर रहे थे।

उन्होनें यह भी कहा कि कांग्रेस केवल एक पार्टी ही नहीं है बल्कि विचार है।जो भारतीय जनमानस के दिलो-दिमाग में कल भी था आज भी है और आगे भी रहेगा।जिस कांग्रेस ने महात्मा गांधी के नेतृत्व में देश को आज़ाद कराने का काम किया है।उसको देश से मिटाने वाले एक दिन खुद ही मिटकर रह जायेगें।कांग्रेस ने सत्य की बुनियाद पर 70 सालों तक देश को नई दिशा देने का काम किया है।जब की जनता 70 सालों में भी इतनी बदहाल नही थी जितना की आज इनके शासन काल के 7 साल में हो गई है।इनका राज तो केवल झूँठ के बिनाह पर चल रहा है।देखना एक दिन झूँठ की हार और सत्य की जीत होगी इसमें किसी को कोई भी संदेह नहीं होना चाहिए।उनका तात्पर्य कांग्रेस की जीत और भाजपा की हार से था।उन्होनें भारत जोड़ो पदयात्रा के राहुल गांधी की सराहना करते हुए कहा कि राहुल गांधी पुरे देश के लोगों को अपने यात्रा के माध्यम से कांग्रेस के चरित्र को बताने का काम कर रहे हैं।यात्रा में समाज के सभी वर्ग के लोगों से मिलकर और गले लगा कर उनका दुख दर्द पूछ रहे हैं।आपसी प्रेम और भाईचारा को बढावा देने का काम कर रहे हैं।उनका हर किसी से यही कहना है ना तो मैं किसी से डरता हूँ नाही तो आपको किसी से डरना है।कांग्रेस जब उनसे नहीं ड़री जिनके राज में सूर्य नही डूबता था तब इनसे क्या डरना।

 सर्व प्रथम 26 मुंबई आतंकी हमले के शिकार शहीद पुलिस कर्मियों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें भाव-पूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।और अशोक भाई जगताप ने कार्यक्रम की रुप रेखा और स्वागत भाषण किया।

इस मौके पर सतीश मनचंदा,ऑड अवनीस सिंह,युवराज सिंह,भूषण पाटिल,अतुल बर्वे,ब्रजमोहन शर्मा,दात्तू गवाणकर,लक्ष्मण कोठारी,रामगोविंद यादव,अनिसा बागुल,गोविंद नायर,डॉ सत्तार खान,सेल्वाराज स्वामी,एमटी डेविड,विकास तांबे,राकेश पांडेय,एस एम खान,मुरली पिल्लई,विनोद नायर,सज्जाद गुलाम,जय कुमार,सायरा बानो,के अलावा कांग्रेस के कई नेता और सैकडों कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल थे।

चरण सिंह सप्रा ने समापन पर सभी का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ की तरफ से होना चाहिये ताकि हम सभी को कांग्रेस के सही इतिहास का ज्ञान प्राप्त हो सके।अशोक भाई जगताप ने उनके इस सुझाव को मान्य कर लिया।

अंत में सभी ने संविधान की मूल प्रति का सामूहिक रूप से वाचन किया।तत्पश्चात राष्ट्र गीत से कार्यक्रम का समापन हुआ।

फोटो:--कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger