मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख
वडाला की रामलीला में श्रीराम की बारात राम और लक्ष्मण को रथ पर सवार होकर नडकर्णि मैदान में बैंड बाजा और सैकडों बारातियों को साथ देख कर सैकडों रामभक्त रामलीला दर्शक मारे खुशी के नाचने लगे।हर बाराती के हाथों में बजरंगबली का झंडा लहरा रहा था।
मुंबई कांग्रेस कमेटी उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय ओझा और उनकी धर्म पत्नी मधु ओझा ने माता सीता जी का कन्यादान किया।
मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमाशंकर ओझा,मंगल सिंह,ठाकुर विजय सिंह,राजदेव यादव,मनोज यादव के अलावा सैकडों महत्वपूर्ण लोगों ने बाराती की भूमिका निभाई।
श्री सीता राम विवाह से पूर्व धनुष यज्ञ के प्रसंग का मंचन का देख रामलीला दर्शक आनंदित हो गये।खासकर लक्ष्मण और परशुराम संवाद पर लीला कलाकारों को दर्शकों की खुब सराहना मिली।
रामलीला के मर्गदर्शक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश पांडेय ने सूत्र संचालन कर के रामलीला में जान डाल दिया किया।
फोटो:-कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook