Ads (728x90)

मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख   

देश और विदेश में सबसे अधिक चर्चित हास्य सम्राट और यूपी चलचित्र निगम के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव के दुखद निधन पर मुंबई की सुप्रसिद्ध सामाजिक और कलात्मक संस्था कपिल कला केंद्र ने गहरा शोक जताया है।

संस्था अध्यक्ष गीतकार कपिलदेव खरवार ने प्रेस को भेजे अपने एक बयान में कहा है कि उनके हास्य को देख और सुनकर हर आदमी अपना दुख भूल जाता था।जिसमें से एक मैं भी हूँ।आगे कोई राजू श्रीवास्तव आने वाला नहीं है।राजू मुझसे 11 साल छोटे थे और वो मेरे 10 साल बाद फिल्म इंडस्ट्री में आये थे।मैं जिस निर्देशक और हास्य कलाकार स्व अनिल कुमार का सहायक था वो कानपुर के रहने वाले थे।देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व चंद्रशेखर की नकल उतारने के लिए मेरे गुरु अपने आवास पर विले पार्ले में उनको सीखा रहे थे।मैं उनके संघर्ष के दिनों में उनके साथ था।मुझे तब के कई बड़े फिल्म निर्माता और निर्देशक मुझे जानते और पहचानते थे।मेरी उनसे हमेशा मुलाकात होती थी।हम दोनों एक साथ कई लोगों से शूटिंग के दौरान उनसे मिलने जाते थे।मुझे वो दिन आज भी याद है जब देश विदेश में उनके नाम की तूती बोलती थी।तब राजू चेंबूर के फाईन आर्ट कल्चरल सोसायटी में शो के लिये आये थे।उस समय मेरी पत्नी सुभाषपति और बेटा धर्मेन्द्र खरवार उनसे मेकप रुम में मिले थे।मुझे बैठने के लिए उन्होनें कुर्सी छोड़ दिया था।आज 22 सितम्बर 22 को दिल्ली में निगम बोध घाट पर उनकी अंत्येष्टि कर दी गई और उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया।तब भी राजू हमारे साथ थे आज भी हैं और आने वाले कल को भी मेरे दिल दिमाग में रहेगें।मेरा दिल जब भी उदास होगा उनको मोबाईल में देख लूंगां। फिल्म निर्माता सी एल शर्मा,श्रीचंद जैन,देवेन्द्र शुक्ला,मनोज राजन नाथानी,महासचिव अमरदेव बहुगुणा,विनोद आर शाह,जया रघुवंशी,कमल गुप्ता,सबील अहमद,सुरेन्द्र पुनियानी,सतीश बेलमकर,रामप्रसाद सैनी जूनियर फिल्म अभिनेता अजय देवगन,राजेश खन्ना,बॉबी देवल,मास्टर गीत भोजपुरी सिनेमा के कलाकार (टी- सीरीज फ़ेम) गायक धर्मेन्द्र खरवार ने स्व राजू श्रीवास्तव को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और उनके आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger