Ads (728x90)


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख 

किसी भी राजनीतिक और आर्थिक समयाओं के समाधान के लिए श्रीसिद्धिविनायक मंदिर में बाप्पा के चरणों में मत्था टेकना आम हो गया है।प्राय:यह देखा जा रहा है कि जब भी महाराष्ट्र में नये सरकार का गठन होता है तब उसके नेता अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं का एक जत्था लेकर श्रीसिद्धिविनायक मंदिर में बाप्पा के दर्शन के लिए चले जाते हैं।


इसी संदर्भ में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने अपने समर्थकों को लेकर प्रभा देवी स्थित श्रीसिद्धिविनायक मंदिर में जाकर गणपति बाप्पा का दर्शन लेकर उनकी विधिवत पूजा आरती किया।इसके बाद उन्होंने दर्शक दीर्घा में बैठकर कुछ समय तक श्रीसिद्धिविनायक बाप्पा के नाम का जाप भी किया।

अतिथि देवो भाव की मान्यता सार्थक करने के लिए मंदिर में ट्रस्ट के मुख्य न्यासी सर्वश्री राजाराम देशमुख ने नाना पटोले को श्रीसिद्धिविनायक बाप्पा का पट्टा और नारियल,प्रसाद देकर उन्हें विदा किया।  

फोटो कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger