मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के मुंबई अध्यक्ष गौतम सोनावणे के अगुआई में पार्टी का एक शिष्टमंडल ने मुंबई के मलबार हिल स्थित सागर बंगले पर महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मिलकर दोनों का अभिनन्दन कर पुष्पहार देकर उन्हें हार्दिक बधाई दी।
नेताओं के स्वागत के उपरांत मीडिया से बात करते हुए गौतम सोनावणे ने कहा कि मुझे पुरा भरोसा है कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।शिंदे और फडणवीस के कार्यकाल में महाराष्ट्र के सबसे कमजोर वर्ग और खासकर दलित समाज के लोगों को जरुर न्याय मिलगा।
केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने भी गौतम सोनावणे के मोबाईल फोन पर एकनाथ शिंदे और देवेन्द्र फडणवीस को बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर आघाडी के मुंबई महासचिव सचिन मोहिते,राहुल साबले,प्रवीण मोरे,चन्द्रमनी जाधव का समावेश था।
आरपीआई(आठवले)महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अविनाश महातेकर के मार्गदर्शन में मुंबई के युवा नेता संजय डोलसे,सुमित वजाले,सुनील मोरे,शुभम आदि ने भी महाराष्ट्र सरकार के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फाणवीस को शाल और गुलदस्ता देकर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
फोटो कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook