मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबई प्रदेश युवक कांग्रेस और कैंसर,एड अंड रिसर्च सेंटर की तरफ से पंत नगर घाटकोपर पूर्व बीएसटी मज़दूर कॉलोनी सभागार में मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयजन किया गया।
मुंबई कांग्रेस कमेटी के महासचिव तुषार एकनाथ गायकवाड़ ने फीता काट कर शिविर का उद्घाटन किया।इस मौके पर ईशान्य मुंबई जिला युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिल यादव,नाना जाधव,मुराद शेख,अमोल सोनवणे,कुणाल गायकवाड़,हरीष जोशी,जितेन्द्र मोहिते,संतोष अप्पा मोहिते,गणेश सावंत,नाबी फर्नांडीस,जो रापोसो,किशोर शेलार,भीमसेन गमरे ने शिविर के आयोजन के लिए अपना कीमती समय दिया।
समापन पर आयोजक जिला युवक कांग्रेस महासचिव अंकित रां पाटिल ने सभी डॉक्टर्स और नेताओं का आभार माना।
ईशान्य मुंबई जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना पाटिल और सचिव गुलशनबी खान ने सभी डॉक्टर्स लोगों को गुलाब पुष्प देकर उनका अभिनंदन किया।
फोटो कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook