Ads (728x90)

 


प्रतापगढ़  | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख

फूल व मालाओं व गुलाब की पंखुड़ियों के साथ उड़े अबीर गुलाल, डीजे व गाजेबाजे पर थिरके चहेते


लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद पहली बार रामपुर खास पहुंचे प्रमोद तिवारी के स्वागत में बुधवार को अगई सीमा से लेकर लालगंज चौक तक अपार जनसैलाब उमड़ा दिखा। जिले की अगई सीमा पर क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के साथ जैसे ही प्रमोद तिवारी पहुंचे कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उन्हें हाथों हाथ ले लिया। डीजे तथा गाजे बाजे के साथ नाचते गाते उत्साह से लवरेज कार्यकर्ताओं ने प्रमोद तिवारी को फूल व मालाओं से लाद दिया। समर्थन मे लगातार उत्साहजनक नारेबाजी के बीच प्रमोद तिवारी व विधायक मोना पर कार्यकर्ताओं व समर्थको ने गुलाब की पंखुड़ियां से भी शानदार स्वागत किया। सीमा पर भारी भीड़ व वाहनों का लम्बा कारवां देख पुलिस व प्रशासन को भी सकते मे देखा गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को जमकर मशक्कत भी करनी पड़ी। वहीं अपने लोगों का जोश तथा उत्साह देखकर प्रमोद तिवारी स्वयं तथा उनकी विधायक बेटी आराधना मिश्रा मोना के चेहरे पर भी मुस्कान तैरती दिखी। चिर परिचित अन्दाज में प्रमोद तिवारी समर्थकों व कार्यकर्ताओं से भारी भीड़ के कारवें मे भी हर एक से मिलने की लगातार कोशिश में तल्लीन दिखे। कार्यकर्ताओं का जोश उड़ते हुए अबीर गुलाल तथा फूलों की महक के बीच रामपुर खास के लिए बुधवार का दिन होली की रंगत और ईद की मिठास के साथ साथ हो रही आतिशबाजी दीपावली की चमक भी बयां कर रही थी। सीमा पर स्वागत के बाद प्रमोद तिवारी का कारवां धीरे धीरे रानीगंज कैथौला बाजार पहुंचा। यहां व्यापारियों तथा आम लोगों को सड़क के किनारे प्रमोद तिवारी की एक झलक देखने के साथ स्वागत में पुष्पगुच्छ भी भेंट किये जाने को लेकर बेताब भी देखा गया। स्वागत का यह उत्साह रायपुर तियांई तथा मेढ़ावां और वर्मा नगर व पूरे हरिकिशुन मोड़ पर भी कमोवेश यही नजर आ रहा था। तहसील गेट पर प्रमोद तिवारी जब पहुंचे तो सैकड़ों वकीलों का हुजूम फूल व मालाओं के साथ प्रमोद तिवारी के स्वागत में उत्साह से लवरेज हो उठा। वकीलों में सांसद प्रमोद तिवारी के वकील होने के नाते भी राज्यसभा चुनाव में जीत की खुशी सिर चढ़कर बोल रही थी। तहसील गेट से कार्यक्रम स्थल इन्दिरा चौक तक भी नेशनल हाइवे के दोनों किनारे व्यापारियों, सभासदों तथा महिलाओं व युवाओं को प्रमोद तिवारी पर पुष्पवर्षा के बीच अपनी खुशी साझा करते देखा गया। स्वागत का कार्यक्रम जैसे किसी बड़े उत्सव की रंगत में चढ़ गया हो यही कारण रहा कि प्रमोद तिवारी को सीमा से चौक तक पहुंचने मे निर्धारित समय से सभा स्थल पहुंचने मे ढ़ाई घण्टे विलम्ब भी हो गया। प्रमोद तिवारी के सांसद निर्वाचित होने की रामपुर खास में जन सामान्य से लेकर कार्यकर्ताओं की खुशी देख उनकी विधायक बेटी आराधना मिश्रा मोना तथा विधायक आराधना मिश्रा के पति अम्बिका मिश्र, छोटी बेटी डा. विजयश्री सोना व विधायक पुत्र राघव मिश्र भी खुशनुमा माहौल में प्रमोद तिवारी के साथ लोगों का हाथ उठाकर अभिवादन करने में गदगद दिख रहे थे।

Post a Comment

Blogger