Ads (728x90)

 

मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख 

प्रादेशिक खरवार सभा (रजि) उत्तर प्रदेश जिला इकाई जनपद कुशीनगर अध्यक्ष और पूर्व ग्राम प्रधान रूदल खरवार के दिशा निर्देश पर प्रादेशिक खरवार सभा मुंबई के संयोजक और वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार ने केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री व रिपब्लिकन पार्टी  ऑफ इंडिया


(आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले से मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज विमान तल के समीप नंद गिरी सरकारी अतिथि गृह में सदिच्छा भेंटकर प्रादेशिक खरवार सभा जिला कुशीनगर की तरफ से उन्हें शाल श्रीफल और गुलदस्ता देकर सम्मानित कर उनको उत्तर प्रदेश और बिहार में में जाति प्रमाण पत्र को लेकर हो रहे सरकारी अन्याय के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग की।

श्रीआठवाले ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के मुंबई अध्यक्ष गौतम सोनावणे से बात करते हुए कहा कि खरवार समाज के अलावा दलित और पिछड़े वर्ग के अन्य जातियों की समस्याओं की सही जानकारी के लिए एक सभा का आयोजन कुशीनगर में करना होगा।इसके बाद हमारी पार्टी शासन और प्रशासन,राज्य और केंद्र सरकार से इनको न्याय दिलाने के लिए पूरी ताकत से संघर्ष करेगी। 

इस मौके पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के मुंबई अध्यक्ष गौतम सोनावणे भाजपा मुंबई के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी भाजपा गुजरात के वरिष्ठ नेता खिमजी भाई सतरा और आठवले के निजी सचिव प्रवीण मोरे भी मौजूद थे।

फोटो हेमंत रणपिसे

Post a Comment

Blogger