लायन मधु अतुल पाटनी के संयोजन में अबतक 89 वी बालिका के विवाह में सहयोग
श्री दिगम्बर जैन महासमिति,श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति अजमेर एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा नव पदस्थापित एडीएम सिटी भावना जी गर्ग के कर कमलों द्वारा लायन मधु पाटनी के निवास स्थान गणपति विहार कॉलोनी रामभवन के पास से
धोला भाटा निवासी श्रीमती मीना देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री कमलेश की पुत्री एकता जिसका विवाह आगामी दिनों में होने जा रहा है को विवाह एवम विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन में कार्य में आने वाली सभी प्रकार की सामग्री देकर सहयोग किया गया
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि इस परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर होने के कारण विधवा महिला ने क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी से सहयोग की अपील की जिसे विवाह के कार्य में आने वाली सभी प्रकार की सामग्री जिसमे दुल्हन के दो बेस,इक्कीस साड़िया,सलवार सूट,शाल,आर्टिफिशियल ज्वैलरी,रसोई में सभी प्रकार के स्टील बर्तन, सैलो के सभी प्रकार के आइटम, परिवारजन के वस्त्र, ओवन, कूकर,प्रेस, गैस चूल्हा,
चौकी,बाल्टी मग,कोठी,घड़ा,
आकर्षक जूते की जोड़ियां, मोजे सी सी चार कुर्सियां,नगद राशि आदि कई प्रकार के सामग्री देकर सहयोग किया गया
सेवाकार्य में समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष लायन मधु अतुल पाटनी समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,श्रीमती आशा गदिया,श्रीमती सुनीता बड़जात्या,सुधा सोगानी आदि का सहयोग रहा
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव
Post a Comment
Blogger Facebook