Ads (728x90)

 


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख

भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय  मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया  (आठवले) के संस्थापक अध्यक्ष रामदास आठवले ने दादर स्थित चैत्यभूमि में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी पवित्र स्मृति का अभिवादन किया।


इस मौके पर श्रीआठवले  मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में डॉ  बाबा साहेब अम्बेडकर को मानने वालों को एक मंच पर आकर दलित और पिछड़े वर्ग के समुदाय को न्याय दिलाने के संघर्ष करना चाहिये।उन्होंने संविधान को लिख कर देश पर बहुत बड़ा उपकार किया है।इसके लिये देश उनको रहती दुनिया तक याद रखेगा।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री अविनाश महातेकर मुंबई अध्यक्ष गौतम सोनवणे पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी आरपीआई की महिला नेत्रि सीमा आठवले समीर वानखेडे सतीश निकालजे प्रवीण मोरे रवि गायकवाड़ हरिहर यादव के अलावा आरपीआई के  कई नेता और सैकडों कार्यकर्ताओं ने डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी पवित्र स्मृति का अभिवादन किया।

फोटो कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger