Ads (728x90)


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख

कलाकार  और कला का सम्मान ।

अभिनेता गायक धर्मेन्द्र खरवार ने कोरोना कोविड-- 19 के संकट काल में देशवासियों को इस बिमारी से बचाने के लिये तीन भोजपुरी कोरोना जागरुकता गीत,घर ही में राख परिवार ।मोदी जी देशवा के बचवले बाड़े।लॉक डाऊन काहें बढ़ी जाता।और जब देश ने कोरोना बिमारी के उपचार के लिये वैक्सीन बना लिया तब उन्होंने एक हिन्दी देश भक्ति गीत,हमने वैक्सीन बना लिया है,दुनिया को दिखा दिया है। अपने भारत की ताकत का अंदाजा।भारत माँ की जय जय कार भारत माँ की जय जय कार।अपनी अनोखे अंदाज में गाकर पुरे देश और खासकर यू पी और बिहार में काफी लोकप्रियता हासिल किया।उनके गीतों और आवाज से प्रभावित होकर केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले ने मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने निजी आवास संविधान बंगले पर उनको सम्मानित किया था।धर्मेन्द्र के गाये इस सभी गीतों को लिखा है मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार और गीतकार कपिलदेव खरवार ने।कोरोना महामारी की पृष्ठभूमि पर बने कोरोना जागरुकता गीतों की विडियो को यू टयूब चैनल कपिल गीत कुशीनगर पर आज भी लोग देख कर पसंद कर रहे हैं।इसके अतिरिक्त कोरोना के शुरुआती दौर में इस बिमारी से लोगों को बचाने के लिये मुंबई कांग्रेस डॉक्टर सेल ने चेंबूर सुभाष नगर राजीव गांधी भवन में मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया था।जहाँ डॉ दिनेश हेगड़े ने लोगों का मार्गदर्शन किया।इस अवसर पर धर्मेन्द्र ने अमिताभ बच्चन अभिनीत डॉन फिल्म का सुपरडूपर हिट गीत, खाइके पान बनारस वाला पर नृत्य प्रस्तुत कर कोरोना से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया था।

इसी परिपेक्ष्य में महाराष्ट्र सरकार में स्कूली शिक्षा विभाग मंत्री प्रा वर्षा गायकवाड़ ने मंत्रालय के सामने अपने सरकारी बंगला पवन गढ मे धर्मेन्द्र खरवार को शाल और गुलदस्ता प्रमाण पत्र देकर उनको कोरोना योध्दा के सम्मान से सम्मानित किया।कार्यक्रम का आयोजन मुंबई कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और मुंबई कांग्रेस डॉक्टर सेल के अध्यक्ष डॉ दिनेश हेगड़े ने किया था।

फोटो कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger