Ads (728x90)

 


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज | विशेष संवाददाता 

जैसे जैसे मुंबई मनपा का चुनाव करीब आ रहा है।वैसे वैसे सभी राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता अपने विभाग में सक्रिय हो रहे हैं।


इसी संदर्भ में गतदिनों माता रमाबाई आम्बेडकर की 124 वीं जयंती के अवसर पर चेंबूर सिद्धार्थ कालोनी में वार्ड क्रमांक 156 बंचित बहुजन आघाडी जनसम्पर्क कार्यालय का उद्घाटन सम्पन्न हुआ।

महाराष्ट्र अध्यक्षा रेखा ठाकुर ने फीता काटकर और उपाध्यक्ष गोविंद दलवी ने नारियल तोड़कर उद्घाटन किया।रेखा ठाकुर ने सैकडों महिलाओं और बंचित के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि झोंपडपट्टियों में शौचालय की समस्या गटर और नाले की साफ-सफाई गरीबों के लिये उचित चिकित्सा का प्रबंध और उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए एक बहुत ईमानदार और बिना स्वार्थ वाला जनप्रतिनिधि चाहिये।और जिसको एसआरए का पुरा ज्ञान हो।इस बारआप सभी लोगों को ऐसे व्यक्ति को नगर सेवक बनाना है जो आपके उम्मीदों पर खरा उतर सके।जिसके पास इस विभाग की पूरी जानकारी उपलब्ध हो।इस वार्ड में दलित समाज के लोग बहुसंख्यक रुप में निवास करते हैं।इन सभी बातों पर बहुत विचार मंथन के बाद मैं इस निष्कर्ष पर पहुंची हूँ कि इस बार आपके अपने ही बिच के जाने पहचाने समाज सेवी दिलीप लोखंडे को आप सभी मिलकर अपना उम्मेदवार बनायें।और इनको ही भारी मतों से चुनकर महानगर पालिका में अपना और अपने समाज का नगर सेवक बनाकर भेजें।ऐसे व्यक्ति को नगर सेवक बनाने से झोंपड़ पट्टी का विकास तो होगा ही आपका भी विकास होगा। सेकार्यक्रम में शामिल सभी महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं ने रेखा ठाकुर के विचार पर अपनी सहमती दिया। 

इस मौके पर 156 वार्ड के कई पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।प्रभारी सर्वोजित बनसोडे मुंबई समन्वयक आनंद जाधव चेंबूर तालुका अध्यक्ष हरीष काशिद युवा अध्यक्ष स्वप्निल गायकवाड़ के अलावा पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने दिलीप लोखंडे को शाल और गुलदस्ता देकर उन्हें कार्यालय उद्घाटन पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है।

दिलीप लोखंडे ने रेखा ठाकुर और अन्य सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का स्वागत और दिल से आभार व्यक्त किया।

फोटो कपिलदेव खरवार ।

Post a Comment

Blogger