Ads (728x90)


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख 

महाराष्ट्र सरकार के पूर्व समाज कल्याण विभाग  मंत्री व महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के कार्याध्यक्ष चन्द्रकांत हंडोरे के मार्गदर्शन और नगर सेविका संगीता हंडोरे के सुझाव पर मुंबई कांग्रेस कमेटी के महासचिव कैलाश अरावडे की तरफ से चेंबूर के सिद्धार्थ कालोनी के सुभेदार रामजी मालोजी अम्बेडकर सभागृह में वार्ड नंबर 152 की तरफ से एक सभा का आयोजन किया गया।


इस मौके पर चेंबूर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद नायर के हाथों लगभग 350 जरुरतमंद लोगों को मुफ्त ई श्रम कार्ड का वितरण किया गया ।

कैलाश अरावडे ने सैकड़ों लोगों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि गरीब और जरुरतमंद लोगों के पास आज कल कोई काम धंधा नहीं है।कोरोना के संकट से जूझ रहे लोगों को सहायता करने के लिए हमने अपने खर्चे से ई श्रम कार्ड बनाकर लोगों को बांट रहे हैं।टैक्सी,रिक्शा और अन्य मोटर वाहन चालक भाजी पाला विक्रेता असंगठित मज़दूर जो दूसरों के घरों में काम कर रहे हैं।ऐसे लोगों को हम यह कार्ड मुफ्त में बांट रहे हैं।कांग्रेस ने कोविड 19 की महामारी के दौरान इस वार्ड के लोगों को भरपूर राशन और अन्य खाद्य पदार्थों का वितरण किया है।लोगों को कोरोना की महामारी से बचाने के लिये सेनेटाईज और मास्क का वितरण किया गया।   

कार्यक्रम में पूर्व नगर सेवक दीपक सिशोदे दक्षिण मध्य मुंबई जिला कार्याध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ अध्यक्ष ठाकुर विजय सिंह ब्लॉक अध्यक्ष मुरली पिल्लई,सम्भाजी लोखंडे  और लक्ष्मण कालखेर,राजेन्द्र राजू नगराले,विश्वकर्मा प्रसाद,बी एस तिवारी,प्रदीप कांबले,पुष्पा डावरे,हरनाबाई लोखंडे के अलावा कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम का सूत्र संचालन संजय वाघमारे और आभार प्रदर्शन युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रफुल्ल कांबले ने किया।समापन पर कैलाश अरावडे ने सुन्दर पेन लेखनी देकर सभी नेताओं का सम्मान किया । 

फोटो कपिलदेव खरवार ।

Post a Comment

Blogger