मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । विशेष संवाददाता
चेंबूर सिद्धार्थ कालोनी के दलित समाज के वरिष्ठ नेता और समाज सेवक दिलीप लोखंडे को प्रकाश आम्बेडकर के अनुमोदन पर बंचित बहुजन आघाडी के मुंबई अध्यक्ष अबुल हसन खान ने साकी नाका चांदीवली अपने जन सम्पर्क कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में चेंबूर तालुका वार्ड 152 का अध्यक्ष बनाये जाने की जानकारी अपने कार्यकर्ताओं को दिया।इस आशय का नियुक्ति पत्र महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता गोविंद दलवी की उपस्थिति में दिलीप लोखंडे को दिया गया।
इस मौके पर दीपक राजे,बालू उबाले,प्रभाकर गायकवाड़,नागेश,विनोद गवारे के पार्टी के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
इस नियुक्ति के लिए बंचित बहुजन आघाडी के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश आम्बेडकर के अलावा पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं का दिल से आभार माना दिलीप लोखंडे ने।
उन्होंने मीडिया के लोगों से बात करते हुए कहा कि हमारे नेता प्रकाश आम्बेडकर ने हमको अपने राजनीतिक जीवन के आरम्भ काल से ही दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए संघर्ष करना सिखाया है।उन्होने आगामी मनपा चुनाव मेंअपने नेता के आदर्शों और आदेशों पर काम करने का लोगों को विश्वास दिलाया।और यह भी कहा की इस बार हमारे लोग भी नगर सेवक बनकर मनपा में जायेगें।
फोटो कपिलदेव खरवार ।
Post a Comment
Blogger Facebook