Ads (728x90)

मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख 

भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले देश के महानतम क्रिकेट खिलाड़ी भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने नये वर्ष के आगमन पर अपनी धर्म पत्नी अंजली तेंदुलकर को लेकर दादर के श्री सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर गणपति बाप्पा की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया।


मंदिर के पुजारियों ने मंत्रोच्चार द्वारा तेंदुलकर परिवार को सदा निरोगी और सुखी जीवन जगने का आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर मंदिर के विश्वस्त और महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव राजाराम देशमुख ने सचिन तेंदुलकर और उनकी धर्मपत्नी अंजली तेंदुलकर को शाल श्रीफल देकर मंदिर ट्रस्ट की तरफ से उनका सम्मान किया।

राजाराम देशमुख ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सचिन तेंदुलकर ने अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से अपना नाम पूरी दुनिया में रोशन किया और भारत का सम्मान बढ़ाया।आज देश का युवा क्रिकेटर इनको अपना आदर्श मानते हैं ।क्रिकेट में इनका बनाया कई कृतिमान ऐसे हैं जिसको विश्व के किसी भी क्रिकेट खिलाड़ी के लिये तोड़ पाना मुश्किल है।  

सचिन तेंदुलकर ने सम्मान के लिये मंदिर ट्रस्ट का आभार जताया।

फोटो कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger