Ads (728x90)

 


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख 

अगले साल मुंबई मनपा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों ने अपने वोट बैंक को बढ़ाने के लिए नित्यप्रति दिन स्नेह सम्मेलन और प्रीति भोज का आयोजन करना शुरु कर दिया है।

      इस मामले में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले गुट भी किसी से पीछे नही है।आरपीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण मिलन शुक्ला ने देश विदेश में सबसे अधिक विख्यात मुंबई का होटल ताज में ब्राह्मण सम्मेलन कर अपने समाज के सैकड़ों गणमान्य लोगों को आरपीआई के मंच पर एक बैठाने का काम कर के मुंबई में बसे लाखों उत्तर भारतीय समाज के प्रबुद्ध लोगों को एक अच्छा संदेश देने का काम किया है।यह सम्मेलन अपने आप में एक इतिहास कायम कर दिया कि जिस दो समाज ने सदियों से आपसी दूरी बना रखी थी।उसी समाज के लोगों ने एक दुसरे को शाल और गुलदस्ता देकर सम्मान दिया भी और सम्मान लिया भी।जो समाज कल तक भैंस के तबेले और चाली में बैठकें किया करता था।उन्हीं लोगों ने देश का सबसे मंहगा ताज होटल में समाज का स्नेह सम्मेलन किया।इस सम्मेलन ने दो समाज की आपसी दूरिओं को कम करने और पार्टी के  सभी नेता और कार्यकर्ताओं में कृष्ण मिलन शुक्ला के प्रति सम्मान पैदा करने का भी काम किया।राजनीत के जानकर लोगों में एक चर्चा यह भी है कि आने वाले दिनों में कृष्ण मिलन शुक्ला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय समाज के लोग आरपीआर्ई के पाले में जा सकते हैं।बहर हाल हमको इसके लिये थोड़ा और इंतजार करना होगा।

अभी हाल ही में उत्तर पूर्व जिला की तरफ से विक्रोली पार्क साइड में आयोजित अभिवादन मेलावा को माईक पर सम्बोधित करते हुए  कृष्ण मिलन शुक्ला ने कहा कि जब गैर मराठी की बात पर उत्तर भारतीयों को मुंबई से बाहर करने की बात चलती है तो हमारे संघर्ष नायक नेता रामदास आठवले सार्वजनिक सभा में अपनी छाती ठोक कर कहते हैं कि मुंबई किसी एक की जागीर नहीं है।यहाँ रहने और अपनी रोजी रोटी कमाने का सभी को एक समान अधिकार डॉ बाबा साहेब आम्बेडकर ने अपने संविधान में दे रखा है।श्रीशुक्ला ने अपने भाषण के समापन पर उत्तर भारतीय समाज के लोगों से भावनात्मक रूप से अपील करते हुए कहा कि आगामी मनपा चुनाव में हमको ऐसे नेता के साथ खडे होकर उसको अपना पूरा समर्थन देना चाहिये जो संकट की घड़ी में हर समय हमारे साथ रहता हो।

इस मौके पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले,मुंबई अध्यक्ष गौतम सोनावणे,जिला अध्यक्ष बाला साहेब गरुण,महासचिव बाला साहेब निकम,चन्द्रकांत न्यायनिर्गुने के अलावा पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

फोटो कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger