Ads (728x90)

 मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख 

देश के सबसे उत्कृष्ट फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार उर्फ युसुफ खान को उनकी 99 वीं जयंती के मौके पर मुंबई की चर्चित सामाजिक और कलात्मक संस्था कपिल कला केन्द्र की तरफ से सांताक्रुज मस्जिद कम्पाउंड में उनकी कब्र पर  गुलाब पुष्प अर्पित कर मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हज कमिटी ऑफ इंडिया और महाराष्ट्र राज्य हज कमिटी के पूर्व अध्यक्ष हाजी इब्राहिम गुलाम नबी शेख उर्फ भाई जान ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया और हाफिज़ इरफ़ान खान ने उनकी रूह के सुकून के लिए फातेहा पढ़ी।


हाजी इब्राहिम भाई जान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि युसुफ खान ने दिलीप कुमार के नाम से भारतीय फिल्मों को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।उन्होंने सिनेमा में अपने ऊंच्च कोटि के अभिनय से देश विदेश के लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार और कवि अभिलाष अवस्थी कांग्रेस नेता डॉ सत्तार खान अभिनेता गायक धर्मेन्द्र खरवार मस्जिद के सदर आरिफ सिद्दिकी कार्यालय प्रबंधक रोशन अली गीतकार जावेद अहमद हाजी अलहाज रहीम,हाजी अब्दुल रहीम,आरिफ खत्री,शोयब खान,मस्तान इनामदार,शफी शेख,अमीर शेख,रहीस शेख के अलावा दिलीप कुमार के सैकड़ों चाहने वालों ने उनकी कब्र पर गुलाब पुष्प और फूलों की चादर पेश कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम के समापन पर कपिल कला केन्द्र के अध्यक्ष कपिलदेव खरवार ने सभी के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया।

फोटो कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger