Ads (728x90)


प्रतापगढ़ | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख

कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता व क्षेत्रीय विधायक ने सुनीं जनसमस्याएं, कार्यकर्ताओं से रूबरू हों विविध कार्यक्रमों मे हुई शामिल


लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने मंगलवार को स्थानीय कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं की सुनवाई की। विधायक मोना ने बिजली तथा अन्य विभागों से जुडी समस्याओं के समाधान कराए जाने का लोगों को भरोसा दिलाया। इसके बाद उन्होनें कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र मे संचालित विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर विचारविमर्श किया। विधायक मोना ने कहा कि रामपुरखास को विकसित क्षेत्र बनाने के लिए यहां हर जरूरी योजनाओं को इसी मजबूती के साथ योजनाबद्ध तरीके से संचालित कराया जाता रहेगा। उन्होनें कार्यकर्ताओं से कहा कि वह क्षेत्र मे जारी विकास कार्यो को जनता के बीच पहुंचाये। वहीं उन्होने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अब लोगों का रंच मात्र भी विश्वास कायम नही रख पा रही है। सीएलपी नेता मोना ने कहा कि सरकार की हठवादिता से किसानो को उनके फसल तक की सही कीमत नही मिल पा रही है। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि सरकार के दावे के विपरीत ग्रामीण अंचलों मे धान क्रय केन्द्रों का समुचित संचालन बिल्कुल नही हो पा रहा है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार की दमन की नीति के चलते किसान इस समय विधानसभा के सामने तक आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने पर मजबूर हो उठा है। उन्होने कहा कि किसान खाद की कालाबाजारी और डीजल की मंहगाई से त्रस्त है किंतु सत्ता मे बैठी भाजपा को किसानों की परेशानी से कोई सरोकार नही नजर आता। सीएलपी नेता मोना ने कहा कि प्रदेश मे आम आदमी से लेकर महिला सुरक्षा तक के दावे अब पूरी तरह से कागजी साबित हो रहे है। वहीं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता मोना ने कहा कि युवाओं को भी सरकार की अनदेखी के चलते रोजगार के लिए अवसर की जगह लाठी का दर्द झेलना पड़ रहा है। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने जलेशरगंज के निकट पितम्बर दुबे का पुरवा मे त्रिलोकी नाथ द्विवेदी के संयोजन मे आयोजित भागवत कथा मे भी शामिल हुई। क्षेत्र के पूरे भटटाचार्य मे वासुदेव पाण्डेय के संयोजन मे आयोजित भण्डारे मे विधायक मोना को आम श्रद्धालुओं की भांति प्रसाद ग्रहण करते देख लोग उत्साहित हो उठे। इसके पूर्व विधायक मोना ने लालगंज के समीप जैनपुर गांव पहुंचकर समाजसेवी विद्याकांत मिश्र की पत्नी के निधन पर शोक जताया। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, प्रमुख अमित प्रताप सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, ददन सिंह, महमूद आलम, केडी मिश्र, आशीष उपाध्याय, रोहित शुक्ल, छोटेलाल सरोज, पप्पू तिवारी, राजू पाण्डेय, हृदय नारायण मिश्र, बृजेश द्विवेदी, सुरजीत कोरी, पप्पू जायसवाल, राहुल सिंह आदि रहे।

Post a Comment

Blogger