Ads (728x90)

 

प्रतापगढ़ | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख

राफेल खरीद पर सीडब्ल्यूसी मेंबर ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच पर दिया जोर, धान खरीद मे कुप्रबन्धन तथा खाद कालाबाजारी पर भी जताई नाराजगी

लालगंज, प्रतापगढ़।  केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य एवं आउटरीच एण्ड को आर्डिनेशन कमेटी के यूपी प्रभारी प्रमोद तिवारी ने राफेल युद्धक विमान की खरीद मे बडे घोटाले का आरोप लगाते हुए पीएम से इस भ्रष्टाचार की फौरन अब संयुक्त संसदीय समिति का गठन कर जांच कराये जाने की मांग की है। वहीं सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री से कहा है कि


कांग्रेस के इस रक्षा सौदे मे भ्रष्टाचार के पहले से लगाए गए आरोप के बीच अब जब स्वयं भाजपा भी युद्धक विमान की खरीद मे भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है। बकौल प्रमोद तिवारी इस हालात मे तो सरकार को सीधे सर्वदलीय मांग को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी मे सीबीआई जांच भी कराये जाने पर जोर दिया है। बुधवार को नगर स्थित क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय मे पत्रकार वार्ता मे प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राफेल युद्धक विमान घोटाले मे यह सीधा आरोप लगाया था कि पांच सौ छब्बीस करोड रूपये के प्रति राफेल विमान को सोलह सौ सत्तर करोड़ रूपये मे प्रति विमान खरीदा गया था। उन्होनें कहा कि भाजपा ने भी यह मान लिया है कि राफेल युद्धक विमान खरीद मे भ्रष्टाचार हुआ है। प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार पर अब सीधा सवाल दागा है कि जब सत्तारूढ दल भी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुडे इस संवेदनशील घोटाले मे भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहा है तो इसकी जांच कराने मे अब क्या हिचक है। उन्होनें पीएम को सवालिया घेरे मे खड़ा करते हुए कहा कि फ्रंास की सरकार और प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा दो पार्टियों के बीच सीधे हुए इस सौदे मे भ्रष्टाचार उजागर होने को लेकर आखिर पीएम को कौन सा डर सता रहा है। श्री तिवारी ने फ्रांस की खोजी पत्रिका मीडिया पार्ट द्वारा फ्रांसीसी विमान निर्माता कंपनी दसॉल्ट एवीएशन को राफेल सौदा हासिल करने के लिए भारत को एक बहुत बडी रकम रिश्वत मे दिये जाने का लगाया गया आरोप भी अत्यन्त गंभीर करार दिया। उन्होने केंद्र से यह भी सवाल उठाया कि जब इस डील मे सरकारी उपक्रम एचएएल को अनुभव के नाते हक था और यूपीए सरकार ने भी एचएएल को ही यह अधिकार दिये जाने की मंशा जताई थी तो मोदी सरकार ने एचएएल की जगह गैरअनुभवी अनिल अंबानी को इस सौदे को तैयार करने का अधिकार क्यों दिया। सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने राफेल युद्धक विमान के साथ उसकी तकनीकी के भी भारत मे स्थानांतरण न होने को लेकर भी कड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने संविदा से हटकर एचएएल को किनारे करते हुए वायुसेना हित विरोधी यह फैंसला आखिर क्यों लिया। वहीं प्रमोद तिवारी ने मौजूदा कंेद्र एवं प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ साजिशन नाइंसाफी का भी आरोप लगाया है। श्री तिवारी ने कहा कि धान क्रय केन्द्रों पर शुरूआत मे ही भारी घोटाला हो रहा है और किसानों से सीधे धान न खरीद कर बिचौलियों के माध्यम से धान की खरीद हो रही है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी कम कीमत मे किसानों से धान की खरीद तो हो ही रही है, वहीं क्रय केन्द्रो पर अव्यवस्था का खुला आलम है। श्री तिवारी ने प्रदेश मे उर्वरक की कालाबाजारी को भी चरम पर ठहराते हुए कहा कि खाद बाजारों मे बढ़े हुए दाम पर ब्लैक की जा रही है। श्री तिवारी ने सरकार से कहा है कि वह धान क्रय केंद्रो पर निगरानी रखते हुए तब तक धान की खरीद सुनिश्चित कराये जब तक किसान धान को बंेचना चाहता है। वहीं सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने खाद भी किसानो के लिए उचित दाम पर सरकार से उपलब्धता पर जोर देते हुए कडा वार किया कि पचास किलो खाद की बोरी को पैंतालिस किलो की बोरी खाद दिया जाना किसानों की जेब पर सीधा डांका है। लखीमपुर खीरी मे किसानों की निर्मम हत्या का भी जिक्र करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट तक का यह कहना कि जांच अपेक्षा के अनुरूप नही हुई है। उन्होनें आरोप लगाया कि किसानों के हत्यारे मंत्री पुत्र को बचाए जाने के लिए सरकार जांच की गति व दिशा भी प्रभावित करने मे जुटी हुई है। उन्होनें जोर दिया कि लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के लिए आरोपी के केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री पिता को अब फौरन अपना पद छोड देना चाहिये। इसके पूर्व प्रमोद तिवारी ने देउम के नौवानार गांव मे साहित्यकार केसरीनंदन शुक्ल के संयोजन मे आयोजित श्रीमदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ मे शामिल हुए। उन्होेंने सेमरा, अठेहा, दलापटटी, सिलौधी, अमावां, लालगंज मे भी लोगों से मुलाकात कर विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा संचालित कराये जा रहे विकास कार्यो की प्रगति का भी जायजा लिया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, रिंकू परिहार, लल्लन सिंह, सुधाकर पाण्डेय, पवन शुक्ल, रामबोध शुक्ल, त्रिभु तिवारी, पप्पू तिवारी, दृगपाल यादव, छोटे लाल सरोज, दयाराम वर्मा, केडी मिश्र, श्रीकांत मिश्र, भूपेन्द्र तिवारी काजू, रामू मिश्र, ओम पाण्डेय, अंशुमान तिवारी, अजय द्विवेदी, आदित्य तिवारी, लवकुश मिश्र, शास्त्री सौरभ त्रिपाठी आदि रहे।

Post a Comment

Blogger