Ads (728x90)


 मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख 

मुंबई में कोरोना के संकट काल में सरकारी अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए खून की भारी कमी को देखते हुए चेंबूर के घाटला खारदेव नगर  में छत्रपति शिवाजी सेवा मंडल गणेशोत्सव मंडल और चेंबूर की चर्चित सामाजिक और शैक्षणिक संस्था निब्बान की तरफ से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।


किन्नर संस्था मां की अध्यक्ष सलमा खान ने फीता काट कर और सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद भोसले और कोयंडे ने नारियल तोड़कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर स्थानिक नगर सेवक अनिल पाटणकर समाज सेविका मीनाक्षी पाटणकर गोवंडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बाला साहेब केदारे समाज सेविका किन्नर हर्षा तुरे,राजेंद्र घोड़पड़े,नाटक निर्माता अशोक शिवगण,अभिनेता मनोज कोकाटे,राकपा मुंबई उपाध्यक्ष कुमुद जयकर चेंबूर तालुका अध्यक्ष दीपक सावंत,विभाग प्रमुख अविनाश राणे,अनिता महाडीक,भाजपा के अनिल बेनीवाल कांग्रेस के ठाकुर विजय सिंह,रामलाल मिश्रा,नितेश सिरसाठ,दशरथ यादव,हेमंत झाला,संदीप खापरे,चंद्रकांत डोलसे,अनिल भानत,शिवाजी चव्हाण,नारायन राउत आदि ने शिविर का दौरा कर गणपति बप्पा का दर्शन लिया।अनिल धोने,अजिंक्य काले,प्रथमेश कापसे,सुशांत अवघड़े ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में भरपूर परिश्रम किया।लोकमान्य बालगंगाधर तिलक अस्पताल सायन रक्त बैंक के प्रमुख राहुल बलाल और उनके सभी सहयोगियों ने शिविर को कामयाब किया।कार्यक्रम का सूत्र संचालन प्रमोद केंजले और सामाजिक कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राजू नगराले ने सभी अतिथियों को तुलसी पौधा देकर उन्हें सम्मानित किया।निब्बान की अध्यक्षा समाज सेविका स्वानंदी तांबे ने सभी अतिथियों और रक्त दान करने वालों का दिल से आभार व्यक्त किया।शिविर में आए सभी चिकित्सकों को मंडल और निब्बान की ओर से तुलसी पौधा देकर उनका सम्मान किया गया।

फोटो कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger