Ads (728x90)


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख 

महाराष्ट्र राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार में पर्यटन और पर्यावरण विभाग मंत्री शिवसेना युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के निर्देश पर हमने अपने विभाग में नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन देने के लिए जगह जगह पर सेंटर शुरू किया है।


उपरोक्त बातें शिवसेना विभाग क्रमांक 153 चेंबूर घाटला के नगर सेवक अनिल पाटणकर ने सुभाष नगर समाज मंदिर हाल में को वैक्सीन का दूसरा डोस के लिए आयोजित शिविर में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा।उन्होंने यह भी कहा कि अबतक हमारे वार्ड में 50 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन ले लिया है।अर्थात हमने मंजिल की आधी दूरी तय कर लिया है।अब थोड़े ही दिनों में हम सौ फीसदी लोगों को वैक्सीन का पहला और 

दूसरा डोज देने में सफल हो जायेंगे।तब हम समझेंगे कि हमने मंजिल पा लिया है।हमको कोरोना महामारी से सभी लोगों को हर हाल में बचाना है।हमने अभी तय किया है कि ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो वैक्सीन लेने के लिए सेंटर पर नहीं आ सकते हैं।उनके लिए हम खुद डॉक्टर और दावा लेकर उनके घर में जाकर उनको वैक्सन का टीका देगें।

समाज सेविका मीनाक्षी पाटणकर ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि अनिल पाटणकर दिनरात विभाग के लोगों की सेवा कर रहे हैं।कोरोना के संकट काल में अपने विभाग के लोगों को हर तरह से उनकी मदद करने का काम किया है।कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को वैक्सीन लेना जरूरी है।शाखा प्रमुख उमेश करकेरा ने बताया कि कोरोना के समय अनिल पाटणकर की तरफ से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को भरपूर मात्रा में राशन और खाने पीने की चीजों को वितरित किया गया है।परिसर की साफसफाई और कीटनाशक फव्वारा छोड़ कर कोरोना को रोकने का काम किया गया है।विभाग में नागरिकों को मुफ्त सेनिटिजर और भारी मात्रा में मास्क और छतरी का वितरण किया गया है।

शाखा संगठिकाअनिता महाडीक ने कहा कि बिना वैक्सीन का टीका लिए ऑफिस में नौजवान बच्चों को नौकरी पर कोई नहीं लेता है।लोकल रेल में सफर की अनुमति नहीं है।हमारे कार्यसम्राट नगर सेवक अनिल पाटणकर ने इस बात को गंभीरता से लेकर विभाग में सभी लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं।मैं उनके इस काम के लिए उनका अभिनंदन करना चाहती हूं।

इस अवसर पर अनिल पटेल,अविनाश राणे,महेश पालव,निलेश भोंसले,अशोक माहूलकर के अलावा शिवसेना के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

फोटो--कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger