Ads (728x90)


 मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख 


विश्व के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की मंत्रिमंडल में बतौर समाजिक न्याय  मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आरपीआई आठवले ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष रामदास आठवले देश के लाखों करोड़ों गरीबों के नेता हैं।उनको केवल दलितों का ही नेता कहना सरासर गलत होगा।

           उपरोक्त बातें आरपीआई के नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण मिलन शुक्ला ने मुंबई स्थित अपने कार्यालय में एक पत्रकार से बातचीत करते हुए कहा।श्रीशुक्ला ने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि रामदास आठवले ने भारतीय घटना के शिल्पकार भारतरत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के पदचिन्हों पर चलकर देश भर के तमाम दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों का जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए अपने राजनीत के शुरुआती दिनों से ही कड़ा संघर्ष कर रहे है।कल तक उन्होंने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह कर सम्पूर्ण महाराष्ट्र के दलित समाज और पिछड़े वर्ग के लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है।आज उनकी लोकप्रियता से प्रभावित होकर नरेंद्र भाई मोदी ने अपने साथ मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया है।देश के हर भूमिहीन व्यक्ति को जमीन और उसके लिए आर्थिक सहयोग सरकार को देना चाहिए।चाहे वह आदमी ब्राह्मण समाज का ही क्यों ना हो।आजाद भारत में सभी को अच्छा जीवन जीने का अधिकार है।इसी उद्देश्य से वह पूरे देश का दौरा कर रहे हैं।मैं अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली समझता हूं कि इनके जैसा महान नेता के सानिध्य में मुझे समाज और देश का काम करने का अवसर मिला है।

उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए रामदास आठवले सहित आरपीआई के महाराष्ट्र और मुंबई के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का दिल से आभार व्यक्त किया।

फोटो--कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger