Ads (728x90)

 


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख 

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कार्याध्यक्ष और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व समाज कल्याण मंत्री चंद्रकांत हंडोरे के भतीजा कुणाल हंडोरे का 26 वर्ष के अल्प आयु में हृदयगति रुक जाने के कारण आकस्मिक निधन पर पीएल लोखंडे मार्ग डॉ बाबा साहेब आंबेडकर कालेज में हंडोरे परिवार की तरफ से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष अशोक भाई जगताप ने स्व कुणाल हंडोरे की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर के चरणों में प्रार्थना किया।

श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए भाई जगताप ने कहा कि किसी परिवार के एक सदस्य के अचानक दुनिया से विदा होने पर उसका पूरा परिवार अपने आप को असहाय महसूस करने लगता है।दुनिया से सभी को बारी बारी से विदा लेना है।लेकिन किसी की असमय मृत्यु बहुत दुखदाई होता है।मैं देख रहा हूं कुछ दिनों से चेंबूर के हंडोरे परिवार पर एक के बाद एक हादसा हो रहा है।इस परिवार के कई लोगों को परमात्मा ने अपने पास बुला लिया है।


मृतात्मा की शांति के लिए हम सब मिलकर प्रार्थना करें।ईश्वर हंडोरे परिवार को इतना बड़ा सदमा सहने की ताकत दे।

बौद्धाचार्य सिद्धार्थ रणपिसे ने कल्पना हंडोरे,प्रफुल्ल हंडोरे,सुमित हंडोरे से विधि विधान से जलदान संपन्न कराया।


इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद नायर,मुंबई कांग्रेस महासचिव प्रेमबहादुर सिंह,कैलाश अरावडे,दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हुकमराज मेहता,नगर सेविका संगीता हंडोरे,एन के कांबले,शशिकांत बनसोडे,अनिल शर्मा,पूर्व नगर सेवक बाबा साहेब बनसोडे,भीमशक्ति संगठन औरंगाबाद शहर अध्यक्ष संतोष भींगार दिवे,लक्ष्मण कोठारी,राजेंद्र राजू नगराले,मानिक झेंडे,गुलशन तलवार,ठाकुर विजय सिंह,नवीन कुमार सिलवंत,संभाजी लोखंडे,मुरली पिल्लई,रवि कलस्तरी,अब्दुल रशीद शेख,सुनील ढाका,रामलाल मिश्रा,मंगल सिंह,जगदीप कांबले,बाल्मिकी कांबले,बिट्टू राणा,हरीश सातपुते,शामजी वाघ,जयकर मागाड़े,सुमन कांबले,पूर्वी पटेल,किरण आलटे,वर्षा पार्धे, प्रज्योति हंडोरे,वैशाली दुपट्टे,आदि ने स्व कुणाल हंडोरे की तस्वीर पर गुलाब पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।कार्यक्रम समापन पर 2 मिनट का मौन रखा गया।श्रद्धांजलि सभा का सूत्र संचालन एन के कांबले तथा सभी के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया चंद्रकांत हंडोरे ने।

फोटो  कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger