मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ के आकस्मिक निधन पर अणुशक्ति नगर विधान सभा की तरफ से विथू बेंकट हाल गोवंडी में एक शोक सभा का आयोजन कर उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कार्याध्यक्ष और पूर्व मंत्री चंद्रकांत हंडोरे , मुंबई कांग्रेस डॉक्टर सेल अध्यक्ष व मुंबई कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ दिनेश हेगडे , मुंबई कांग्रेस महासचिव संदीप शुक्ला , एन के कांबले , मुंबई कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य निलेश श्याम नानचे दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हुकमराज मेहता , जिला कार्याध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी , जिला महासचिव शंकर खड़तरे , अनिल शर्मा , विजय कांबले , नवीन कुमार सिलवांते , चंद्रकांत शेनाय , मुरली पिल्लई , अजय त्यागी , रामलाल मिश्रा , हरीश बिचारे , गणेश महात्रे , अब्दुल रसीद शेख , कुमार मेनन , डॉ विनोद बरई , रवि कलस्तरी , सचिन खड़तरे , अब्दुल गनी , नाना साहेब माने , सुरेश गवई , राजू कोली , वसंत कुम्भार , प्रियंका म्हात्रे , तयेब पटेल , नाजिम शेख , राजू चौधरी , शीला निकालजे , काशीनाथ पाटिल , फिरोज कुट्टी आदि ने स्व एकनाथ गायकवाड़ की तस्वीर पर गुलाब पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
कार्यक्रम के आरंभ में डॉ दिनेश हेगडे और उषा कांबले ने एकनाथ गायकवाड़ के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर और मोमबत्ती जलाकर उनकी पावन स्मृति का अभिवादन किया ।
वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार ने बापू का सबसे प्रिय भजन , अल्ला तेरो नाम ईश्वर तेरो नाम , सबको सम्मति दे भगवान , अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत कर उनकी आत्मा की शांति के लिए तथागत भगवान गौतम बुद्ध के चरणों में प्रार्थना किया ।
पूर्व नगर सेविका श्रीमती उषा कांबले ने आगंतुक सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का दिल से आभार जताया । सचिन खड़तरे ने कार्यक्रम की व्यवस्था कोरोना के कारण सामाजिक दूरी का पालन करते हुए किया ।
फोटो--कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook