मुंबई । हिन्दुस्तान आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबई वडाला पूर्व कोरबा मिठागर प्रभाग विभाग क्रमांक 181 कांग्रेस की नगर सेविका श्रीमती पुष्पा कोली [मामी] ने आनंद नगर में गटर के अंदर का पीने वाला पानी के पाइप लाइनों को बाहर निकाल कर नए ढंग से पुनः स्थापित किया ।
पुष्पा कोली ने स्थानिक जनता की उपस्थिति में नारियल तोड़कर उसका उद्घाटन किया । अति शीघ्र ही सेंट्रल एजेंसी वाला नाले का भी नुतनीकरण का काम शुरू होगा । महिलाओं ने उनकी आरती उतारी और उनको तिलक लगाकर सम्मानित किया ।
उद्घाटन सम्पन्न हो जाने के पश्चात पुष्पा कोली ने मानुरवाड़ी के राहिवासियों से स्थानिक समस्या के समाधान के लिए विस्तार रूप से चर्चा किया । इसके अलावा आनंद नगर और गणेश नगर में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने एक बैठक के दौरान अपनी नगर सेविका श्रीमती पुष्पा कोली के सामने अपनी बातें रखी । नगर सेविका ने बारी बारी से सभी की बातों को सुनकर उनकी समस्या के समाधान हेतु उनको पूरा भरोसा दिलाया ।
फोटो--कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook