Ads (728x90)

मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ के आकस्मिक निधन पर मुंबई कांग्रेस डॉक्टर सेल अध्यक्ष व मुंबई कांग्रेस उपाध्यक्ष और हेगडे हॉस्पिटल और सर्जिकल नर्सिंग होम चेंबूर के संचालक डॉ दिनेश हेगडे ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया है ।

उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भरे मन से कहा कि , हमने अपने जीवन में उनसे एक पार्टी में विश्वास और भरोसा करना सीखा है । जब उनको पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया तो उन्होंने हर जीत की परवाह किए बिना पार्टी का ईमानदारी से काम किया । पार्टी ने जब उन्हें टिकट नहीं दिया तब भी उन्होंने पार्टी में ही रहकर पार्टी की सेवा किया । आज हम सभी कांग्रेस के नेता और सभी कार्यकर्ताओं को उनके पदचिन्हों पर चलकर पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करना चाहिए । यही उनके प्रति हम सभी कांग्रेस जनों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

 उन्होंने श्रीमती ललिता एकनाथ गायकवाड़ , वर्षा गायकवाड़ , राजू गोडसे , संदेश गायकवाड़ तुषार गायकवाड़ , ज्योति गायकवाड़ से मोबाइल पर शोक जताया और स्व एकनाथ गायकवाड़ की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर के चरणों में प्रार्थना की ।

प्रस्तुति --कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger