Ads (728x90)


प्रतापगढ़ | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुक़ीम शेख

बाबा घुइसरनाथ धाम समेत पेयजल तथा कई अन्य कल्याणकारी योजनाओं को मिली मंजूरी, रामपुर दाबी में जहरीली शराब से हुई मौतों पर जतायी संवेदना


लालगंज, प्रतापगढ़। कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता एवं क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने मंगलवार को होली को लेकर रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र को करोड़ो की अतिमहत्वाकांक्षी सड़क परियोजना तथा बाबा घुइसरनाथ धाम में मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना से जुडी विकास योजनाओं की एकमुश्त सौगात सौंपी। नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में विधायक आराधना मिश्रा मोना ने बताया कि उनके प्रस्ताव पर लालगंज एवं विकासखण्ड रामपुर संग्रामगढ़ के कई गांवो को जोड़ने वाली रायबरेली-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग से लगभग तेरह किलोमीटर लम्बी वाया सराय जानमती, रामपुर पावर हाउस, पूरे शिवावैश्य, करनराय, पूरे जोधा, मन्ना का पुरवा, कोटिला, असरही के लिए अठारह करोड़ अरसठ लाख अडतीस हजार की लागत से सड़क परियोजना मंजूर होने की जानकारी दी। वहीं सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने दूसरे सड़क हाईवे के पैकेज का भी ऐलान करते हुए बताया कि सांगीपुर ब्लाक के रीठी, छोटेगंज, कटेहटी, लेबुड़ा, शाहबरी, भीखीपुर, भैंसना लगभग आठ किलोमीटर की सड़क परियोजना चौदह करोड़ चार लाख छिहत्तर हजार की लागत से पूरी की जाएगी। प्रेसवार्ता में विधायक मोना ने बताया कि इन दोनों सड़क परियोजना को लेकर वह पिछले चार वर्षो से लगातार संघर्षरत थी। अब इन सड़क परियोजनाओं से क्षेत्र के कई बड़े व उपेक्षित गांवो सुगम और अच्छे संपर्क मार्ग से जुड़ जायेगें। उन्होनें इन दोनों सड़क परियोजनाओं को विकास के रंग से रामपुरखास को होली की स्वयं तथा सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी की ओर से बड़ी सौगात करार दिया। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा ने सड़क परियोजना के लिए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्या को स्वीकृति के लिए क्षेत्रीय जनता की ओर से धन्यवाद भी जताया। वहीं विधायक मोना ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा पर्यटन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी को उनके सौपें गये प्रस्ताव के तहत पौराणिक धाम बाबा घुइसरनाथ में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत विकास योजना स्वीकृत हुई है। इसके लिए भी विधायक मोना ने पर्यटन मंत्री डा. नीलकंठ के प्रति श्रद्धालुओं तथा क्षेत्रवासियों की ओर से आभार जताया। वहीं उन्होनें बाबा धाम में हाल ही में सम्पन्न हुए राष्ट्रीय एकता महोत्सव में दर्शनार्थियों के रिकार्ड संख्या मे बावजूद भी सफलता के लिए कार्यकर्ताओं की मेहनत को भी सराहा। उन्होनें बाबा धाम में एकता महोत्सव की शुरूआत के लिए श्री प्रमोद तिवारी के दूरदर्शी चिंतन की भी मुक्त कंठ से सराहना की। वार्ता के दौरान विधायक आराधना मिश्रा मोना ने यह भी बताया कि क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल के लिए पानी की टंकियों को भी स्वीकृति कराने के लिए प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डा. महेन्द्र सिंह को उनका प्रस्ताव सौंपा जा चुका है। उन्होनें विधानसभा क्षेत्र में मंगापुर, उदयपुर ब्लाक के भी शीघ्र क्रियान्वयन को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाल ही में किये गये अपने अनुरोध की भी जानकारी दी। विधायक ने इन टंकियों के भी शीघ्र मंजूरी का ऐलान किया। वहीं हाल ही में संग्रामगढ़ थाना के रामपुर दाबी मनोहरापुर में जहरीली शराब से हुई क्षेत्र के चार गरीबों की मौत को अत्यन्त दुखद ठहराते हुए विधायक ने बताया कि घटना मे बीमार दस लोगों को उनके प्रयास से सकुशल इलाज कराकर इनके घर लाया जा चुका है। उन्होनें बताया कि दो लोगों की आंख की रोशनी अभी तक वापस नहीं आ सकी है इसके लिए वह स्वयं तथा प्रमोद तिवारी की देखरेख में इनका इलाज कराने में लगी हुई है। घटना को लेकर उन्होनें शराब माफियाओं तथा आबकारी विभाग के दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों को दण्डित कराने में अपने लगातार प्रयास की भी जानकारी दी। प्रदेश मे पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि रामपुरखास में जिला पंचायत और ब्लाक प्रमुख पद पर पार्टी का उम्मीदवार होगा। उन्होनें क्षेत्रीय जनता से इन चुनावों में पार्टी के उम्मीदवारों को जीत दिलाने में संघर्ष व सहयोग में जुटने का आहवान किया। प्रदेश में कोरोना के फिर संक्रमण बढ़ने के बाबत सवाल के जबाब में सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि सरकार चुनाव में मस्त है और जनता त्रस्त है। उन्होनें लोगों से होली पर स्वंय की सुरक्षा के प्रति जागरूकता के साथ कोविड-19 के नियमों के पालन किये जाने पर भी जोर दिया। प्रेसवार्ता के दौरान एक सवाल के जबाब में कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने किसान विरोधी तीनों काले कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों की जायज मांगे को मनाने तथा किसानों की उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने में कांग्रेस के समर्थन व संघर्ष की भी जानकारी दी। उन्होनें बताया कि किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस की महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के साथ वह प्रदेश के विभिन्न अंचलों मे पहुंचकर किसानों के संघर्ष में बड़ी भूमिका का निर्वहन कर रही है। कांग्रेस नेत्री आराधना मिश्रा मोना ने विश्वास जताया कि जनता के सहयोग से पूंजीपतियों की सरकार हारेगी और किसान हित को लेकर लड़ाई लड़ रही जनता की जीत होगी। इसके पूर्व विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं की सुनवाई भी की। कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठनात्मक गतिविधियों की भी जानकारियां ली। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, राममिलन तिवारी, प्रमुख सुरेंद्र सिंह ददन, आशीष उपाध्याय, केडी मिश्र, रोहित शुक्ल, सुधीर तिवारी आदि रहे।

Post a Comment

Blogger