Ads (728x90)


भिवंडी ।एम हुसेन । घर में पाली बकऱी को चराने के लिए गई  आदिवासी महिला की अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला दबाकर हत्या करने की घटना शेलार (डोंगरी )भाग में बीते कल सायंकाल  घटित हुई है ।उक्त घटना से परिसर में भय का वातावरण व्याप्त है । पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सुशीला जीवन दिघे (32 निवासी. काटई ,डोंगरपाडा) इस प्रकार से मृतका आदिवासी महिला का नाम है।उक्त महिला गुरुवार सायंकाल 4  बजे के समय घर की पाली हुई  बकऱीके को चराने के लिए शेलार गांव सीमांतर्गत  डोंगरी पर गई थी ।परंतु अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयत्न कर रहा था जिसका उसने तीव्र विरोध किया ।जिसकारण अज्ञात  व्यक्ति ने उसका गला दबाकर हत्या कर ऐसा बताया जा रहा है ।गुरुवार काफी देर के बाद  बकऱी डोंगरी से चरकर घर आई परंतु  सुशीला घर वापस नहीं  आई ।इसकी जानकारी बच्चों ने पिता को काम से घर आने पर दी । जिसकारण चिंतित जीवन ने पडोसी को साथ लेकर  सुशिलाचा को तलाश करने के लिए  प्रयत्न किया ,रिश्तेदारों से पूछताछ की ।परंतु सुशिला का कोई सुराग नहीं लगा ।अंतत वह बकऱी चराने के लिए गई जंगल के डोंगरी भाग में तलाशने का प्रयत्न किया तो उसका मृतदेह एक निर्जन झाडी में दिखाई धिया।उक्त  घटना की जानकारी तुरंत तालुका पुलिस स्टेशन को दी गई जिसके बाद देर रात के समय तालुका पुलिस स्टेशन के  वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राम भालसिंग ,पुलिस उपनिरीक्षक सचिन दाभाडे, वैभव देशपांडे आदि पुलिस अधिकारी अपने पुलिस पथक सहित घटनास्थल पर पहुंचे ।पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करके मृतदेह शवविच्छेदना के लिए स्व. इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल में भेज दिया है।डॉक्टरों ने मृतदेह का शवविच्छेदन किया तो  सुशीला की अज्ञात व्यक्ति ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई है इस प्रकार की पुष्टि हुई है ।वैद्यकीय अहवाल के अनुसार तालुका पुलिस ने सुशीला की बहन की फरियाद लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है ।उक्त मामले की विस्तृत जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राम भालसिंग के मार्गदर्शन में शुरू कर दी गई है और  अज्ञात हत्यारे को पुलिस सक्रियता के तलाश कर रही है ।

Post a Comment

Blogger