Pratapgarh | Hindustan Ki Aawaz | Mohammed Mukim Shaikh
लालगंज, प्रतापगढ़। महोत्सव में शुक्रवार की शाम विधायक आराधना मिश्रा मोना के पुत्र राघव मिश्र की भी बाल गीत संगीत प्रतिभा देख मंच से दर्शकदीर्घा वेरी गुड के अंदाज में दिखा। राघव ने मेरी रश्के कमर तथा देश गान प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया। राघव के कम उम्र में भी गले की बेहतरीन मिठास देख मंच पर मौजूद आम्रपाली तथा रवि भी संगत देने से खुद को रोक न सके। वहीं विशिष्ट लाबी में मौजूद प्रमोद तिवारी तथा आराधना मिश्रा मोना भी मंद मंद मुस्कुराते नजर आये।
Post a Comment
Blogger Facebook