Ads (728x90)


मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख


मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ ने देश की पहली शिक्षिका क्रांति ज्योती सबित्रीबाईं फूले की 190 वीं जयंती के अवसर पर सायन अपने जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उनकी तस्वीर पर पुष्पहार अर्पित कर उनकी पावन स्मृति का अभिवादन किया ।

इस मौके पर एकनाथ गायकवाड़ के 82 वां जन्म दिन के मौके पर नगर सेविका श्रीमती पुष्पा कोली मामी ने आरती उतार कर ईश्वर से उनकी लंबी उम्र की कामना किया । उनके समर्थकों ने केक काटकर उनका जन्म दिन मनाया । मुंबई महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजंता यादव और पुष्पा कोली ने सामूहिक रूप से क्रांति ज्योति सबित्री बाई फुले की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया । 


कोरोना संक्रमण और किसानों का आंदोलन के कारण एकनाथ गायकवाड़ ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया था । लेकिन उनको उनके ही कांग्रेस के समर्थकों के जिद्द के आगे घुटने टेकने पड़े । उन्होंने अपना जन्म दिन सादे ढंग से अपने समर्थकों के साथ मनाया । बड़ी संख्या में उनके अपने चाहने वालों ने उनको शाल श्रीफल भेंटकर उनको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी ।

इस अवसर पर मुंबई कांग्रेस कोषाध्यक्ष संदीप शुक्ला द्वारा प्रकाशित 2021 का कैलेंडर का विमोचन एकनाथ गायकवाड़ के हाथों सम्पन्न हुआ । महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजाराम देशमुख , मनपा विरोधी पक्ष नेता रवि राजा , दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हुकमराज मेहता , शिव कुमार लाड , मुंबई कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष कचरू यादव , मुंबई कांग्रेस सचिव तथा ट्रेड अंड कामर्स विभाग मुंबई अध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी , राजेश राजू ठक्कर , मुंबई कांग्रेस सचिव विकास तांबे , महेंद्र मुंगेकर , सुरेश कोपरकर ,  विजय कांबले , तुषार गायकवाड़ , जयवंत लोखंडे , डॉ सत्तार खान , मोहन कांबले , अमीर शेख , श्रीमती रीना पाटिल , शंकर खड़तरे , निलेश नानचे , ठाकुर विजय सिंह , नवीन कुमार सिलवंते , दीपक वाघ , मुरली पिल्लई , दिनेश ग कांबले , लक्ष्मण कालखेर , राहुल मिश्रा , सुभाष पिसाल , रसीद शेख , ज़ुबैर अली , हरिश्चंद्र विचारे , कुमार मेनन , रामलाल मिश्रा , श्रवण कुमार दुबे , नवीन गायकवाड़ , सुदर्शन कदम , श्रीधर जाधव , अविनाश सावंत , साया खंडागलेे , रीना प्रजापति , सुवर्णा शिंदे के अलावा कई पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Post a Comment

Blogger