मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबई महानगर पालिका चुनाव 2022 को देखते हुए मुंबई महिला कांग्रेस ने अशोक भाई जगताप को तलवार भेंट कर उनका सम्मान किया ।
हालाकि मनपा चुनावी समर [युद्ध] में तलवार की नहीं बल्कि उसके धार जैसी तेजी की जरूरत होगी । जिसके दम पर भाई जगताप कांग्रेस का अपना महापौर बनाकर वर्षों का खोया सम्मान वापस लौटा सकें । वैसे तो भाई जगताप के आक्रामक अंदाज से मुंबई और दिल्ली के सभी कांग्रेसी नेता परिचित है । लेकिन देखना यह होगा कि , चुनाव के पहले बचे अपने 1 वर्ष के कार्यकाल के दरम्यान भाई जगताप कांग्रेस के सिपाहियों में तलवार की धार की तरह तेज और चित्ते जैसी फुर्ती ला सकेगें क्या ।
मुंबई महिला कांग्रेस ने क्रांति ज्योती सबित्रीबाई फुले की 190 वीं जयंती के अवसर पर राजीव गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षा डॉ अजंता यादव ने भाई जगताप को तलवार और स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ और मुंबई कांग्रेस के नव नियुक्त कार्याध्यक्ष चरण सिंह सप्रा को पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया । वर्षा गायकवाड़ ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि , साबित्रीबाई फुले ने महिलाओं में शिक्षा का प्रचार प्रसार किया । इसी कारण महिलाओं में शिक्षा ग्रहण करने की लालसा जागी । आज सुशिक्षित महिलाओं की हर क्षेत्र में उपयोगिता साबित हो रही है ।
भाई जगताप ने अपने भाषण में कहा कि , सावित्रीबाई फुले ने उस समय घर से बाहर निकलकर महिलाओं को शिक्षित करने का काम शुरू किया था जब किसी भी स्त्री को घर से बाहर निकलना माना था । हम उनके शिक्षा के क्षेत्र में किये योगदान को कभी भी भूल नहीं सकते हैं ।
इस मौके पर 5 सामाजिक महिला कार्यकर्ताओंं को समाज में उलेखानिय योगदान के लिए सम्मानित किया गया । नायर अस्पताल डॉ सारिका पाटिल , फायर ब्रिगेड सुनीता खोत , शिक्षिका नूतन विश्वास राव , सामाजिक कार्यकर्ता वर्षा विद्या विलास , माटूंगा रेलवे स्टेशन मास्टर नीना शांति को सावित्रीबाई फुले और श्रीमती इंदिरा गांधी की जीवन चरित्र की किताब व पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति महासचिव जेनेट डिसूज़ा , सचिव भावना जैन , बिन्नी डिसूज़ा , टियूलिप मिरांडा , मुंबई कांग्रेस कोषाध्यक्ष संदीप शुक्ला , जिलाध्यक्ष हुकमराज मेहता , अशोक सूत्रालय , प्रनील नायर , सुनील नरसालेे , क्लाइव डायस , जियाउर्रहमान वाहिदी , सेवादल अध्यक्ष सतीश मनचंदा , धनंजय तिवारी , मुंबई कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष कचरू यादव , मुंबई कांग्रेस सचिव व ट्रेड अंड कामर्स विभाग अध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी , जयवंत लोखंडे , डॉ सत्तार खान , नगर सेविका श्रीमती पुष्पा मामी कोली , स्मिता चौधरी , सना कुरैशी , रीना पाटिल , माधवी राणे , प्रगति राणे , रीना प्रजापति , महेंद्र मुंगेकार , विकास तांबे , एम टी डेविड , निलेश नानचे , राहुल मिश्रा , दीपक वाघ , नवीन कुमार सिलवंते , सुभाष पिसाल , नवीन कुमार गायकवाड़ , अमीर शेख , लक्ष्मण कालखेर , दिनेश ग कांबले , सुदर्शन कदम , महेश गुप्ता , ठाकुर विजय सिंह , रामलाल मिश्रा , श्रवण कुमार दुबे , मानखुर्द शिवाजी नगर विधान सभा निरीक्षक मोहम्मद मुकीम शेख के अलावा सैकड़ों महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कार्यक्रम की उत्तम व्यवस्था भूषण पाटिल व शांताराम भावसार तथा सूत्र संचालन संदेश कोंडविलकर ने किया ।
आरम्भ में क्रांति ज्योती सावित्री बाई फुले की तस्वीर पर पुष्पहार अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर सभी नेताओं ने उनकी पवित्र स्मृति का अभिवादन किया ।
Post a Comment
Blogger Facebook