Ads (728x90)

 


मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख


कांग्रेस का जन्म देश की आजादी और देश के दबे कुचले लोगों के उत्थान के लिए ही हुआ है । आज भी चेंबूर की झोपड़पट्टी में चेंबूर तालुका कांग्रेस स्लम सेल अध्यक्ष निलेश नानचे गरीब लोगों के लिए डॉक्टर और दवा लेकर उनके घर आए हैं ।


उपरोक्त बातें मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ ने ओल्ड बैरक चेंबूर गोल्फ क्लब के पीछे निलेश नानचे के संयोजन में आयोजित मुफ्त चिकित्सा शिविर का फीता काटकर उद्घाटन के पश्चात कहा । उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा कि , आज के ज़माने में आदमी को अपनी तबीयत का खास ध्यान रखना चाहिए । आदमी की सेहत अच्छी रहेगी तो वह कहीं भी अपनी रोटी कमा कर खा लेगा । इस मंहगाई के दौर में भला कौन लोग बाज़ार  से इतने महंगे दवा खरीद सकेगें । कांग्रेस का कार्यकर्ता निलेश सभी लोगो को दवा देने का काम शुरू किया है । मै उसको कहता हूं तुम लोगों को फ्री दावा बांटो तुमको उनकी दुआ मिलेगी । कांग्रेस का हर छोटा बड़ा नेता जो कहता है वह करता है लेकिन भाजपा का एक भी कोई ऐसा नेता नहीं जो सच्चे अर्थों में आपको गरीबों का हितैषी होने का दावा कर सके । देश का प्रधान मंत्री झूठ पर झूठ बोल रहे है । आज पूरे देश में मोदी के खिलाफ कांग्रेस के हमारे नेता राहुल गांधी ही खुलकर बोल रहे हैं । उनको इडी और जेल से डर नहीं लगता है । इसलिए की वो सही बोल रहे है ।


इस मौके पर महाराष्ट्र कांग्रेस महासचिव राजाराम देशमुख , मुंबई कांग्रेस कोषाध्यक्ष संदीप शुक्ला , मुंबई कांग्रेस डॉक्टर सेल अध्यक्ष डॉ दिनेश हेगडे , मुंबई कांग्रेस सचिव व उद्योग , व्यापार विभाग अध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी , मुंबई कांग्रेस साउथ तमिल सेल सचिव सेल्वाराज स्वामी , दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस अध्यक्ष हुकमराज़ मेहता , जिला महासचिव शंकर खड़तरे , पूर्व नगर सेवक शैलेश धीवर , नवीन कुमार सिलवंते , अजय त्यागी , मुन्ना खान , विजय कांबले , अभिषेक किशन मिस्त्री ,  दिनेश सिंह , राजू कोली , मिलिंद कांबले , दलपत बोराना , अभिषेक गाड़े , सूरज शाहा , राजू त्रिपाठी , रोहित तांडेल , आजम लब्बई , सिराज शेख , अजय विडलान , राहुल तिवारी , श्रीमती स्वाती नानचे , उर्मिला गायकवाड़ पुलिस पंचायत प्रमुख , सुमन कांबले , लीना सुतार , उषा कांबले , वर्षा पारधे , संध्या कानिलात , प्रमिला सिंह , गीता शर्मा  के अलावा सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे । 

निलेश श्याम नानचे ने सभी नेताओं को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन और आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का सूत्र संचालन राहुल मिश्रा ने किया । खबर लिखे जाने तक स्थानिक सैकड़ों लोगों ने इस मुफ्त चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया । सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को कम दाम पर अच्छा चश्मा दिया गया । चिकित्सकों ने लोगों के तबीयत की जांचकर मुफ्त दवा दिया । स्पार्क केयार लाइफ ने शिविर के आयोजन में बहुत सहयोग किया ।

फोटो  कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger