मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबई कांग्रेस सचिव तथा ट्रेड व कामर्स विभाग मुंबई अध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी ने मुलुंड के जानेमाने व्यवसायी सुनील इटोदिया को ईशान्य मुंबई जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है ।
इस आशय का एक पत्र मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ ने स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के सरकारी आवास मुंबई में उन्हें सौंपा ।
इस अवसर पर लक्ष्मण कोठारी ने दलपत बोराना को उत्तर मध्य मुंबई जिला कांग्रेस महासचिव और रविन्द्र कुरडिया को जिला का सचिव नियुक्त कर एकनाथ गायकवाड़ के हाथों उन्हें भी नियुक्ति पत्र दिलाया ।
एकनाथ गायकवाड़ और लक्ष्मण कोठारी ने सामूहिक रूप से सभी नवनियुक्त तीनों पदाधिकारियों को शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई दी ।
सुनील इटोडिया ने अपने दोनों नेता एकनाथ गायकवाड़ और लक्ष्मण कोठारी को इस बात का पूरा भरोसा दिलाया कि , मैं जिला में यथाशीघ्र पार्टी का संगठन बनाकर कांग्रेस को मजबूत करने का पूरा प्रयास करूंगा ।
मुंबई कांग्रेस सचिव लक्ष्मण कोठारी को मुंबई कांग्रेस ट्रेड एंड कामर्स विभाग का मुंबई अध्यक्ष बनाये जाने पर ब्लॉक अध्यक्ष 150 किरण गायकवाड़ ने उन्हें गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन और हार्दिक बधाई दी ।
फोटो कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook