मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख
केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाया गया किसान विरोधी बिल के खिलाफ देशव्यापी बंद के समर्थन में महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष व महसुल मंत्री बाला साहेब थोरात और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ के निर्देश पर जगह जगह कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया ।
इस संदर्भ में पूर्व मंत्री चंद्रकांत हंडोरे के मार्गदर्शन में मुंबई कांग्रेस सचिव तथा मुंबई कांग्रेस उद्योग व्यापार विभाग अध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी ने चेंबूर में एक रैली निकाली । रैली चेंबूर रेलवे स्टेशन से निकाल कर वसंत पार्क पुलिस स्टेशन तक निकाली गई । जहां सामूहिक रूप से वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीमती शालिनी शर्मा को एक पत्र दिया गया । पत्र में अनुरोध किया गया है कि , कांग्रेस के पत्र के हवाले से एक पत्र महामहिम राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर उनसे मांग की गई की तत्काल प्रभाव से महामहिम किसान विरोधी बिल को रद्द कर दें । इसलिए की यह किसान विरोधी बिल देश के लाखों करोड़ों किसानों के लिए नुकसान देह साबित होने वाला है । इसी प्रकार गोवंडी , चुना भट्ठी , नेहरु नगर , आर सी एफ पुलिस स्टेशन में पत्र दिया गया ।
इस मौके पर स्थानिक नगर सेविका श्रीमती संगीता चंद्रकांत हंडोरे , पूर्व नगर सेवक दीपक शिसोदे प्रदेश प्रतिनिधि एम टी डेविड , मुंबई कांग्रेस सचिव कैलाश अरावडे , एन के कांबले , मुंबई कांग्रेस साउथ तमिल सेल सचिव सेल्वाराज स्वामी , संभाजी लोखंडे , दामु कुर्मे , लक्ष्मण कालखेर , रामलाल मिश्रा , यतिन सालवी , राजनाथ यादव , अंकुश डोंगरे , दलपत बोराना , प्रसाद विश्वकर्मा , रत्ना , पुष्पा , सोनी , कंचन माने , रेखा सावंत , के पी फ्रांसिस , बिक्रम म्हात्रे , मंजीत जेठ , सुनील ढाका , मुरली पिल्लई , रानी जगताप , अमित निक्कम , जयश्री चौहान , कमल बड़ोगे , निर्मला बोथाडे , तुलसी , यमुना के अलावा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
समापन पर लक्ष्मण कोठारी ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का दिल से आभार व्यक्त किया ।
फोटो कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook