Ads (728x90)

 


मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख


प्राचीन काल से ही अपने देश में एक प्रथा चली आ रही है जब भी कोई राजा युद्ध जीतने के लिए युद्ध के लिए अपने महल से बाहर निकलता था तब उसकी माता , और पत्नी , अथावा बहन उसकी आरती उतार कर और माथे पर तिलक लगाकर यशस्वी भव का आशीर्वाद दिया करती थी ।


अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के 136 वें स्थापना वर्ष के ऐतिहासिक दिन 28 दिसंबर के मौके पर मुंबई कांग्रेस जनसंपर्क कार्यालय राजीव गांधी भवन में आयोजित राजतिलक समारोह में मुंबई कांग्रेस महिला अध्यक्षा डॉ अजंता यादव के मार्गदर्शन में उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए महिलाओं ने मुंबई कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अशोक भाई जगताप और कार्याध्यक्ष चरण सिंह सप्रा के ललाट पर तिलक लगाने के बाद नेताद्वय को आगामी वर्ष 2022 का महानगर पालिका चुनाव भारी मतों से जीतकर मुंबई शहर और कांग्रेस का महापौर बनाने के लिए यशस्वी भव का आशीर्वाद दिया । एच के पाटिल और एकनाथ गायकवाड़ ने सामूहिक रूप से गुलदस्ता देकर भाई जगताप और चरण सिंह सप्रा को पद भार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी ।


हर साल की तरह इस साल भी ग्वालिया टैंक अगस्त क्रांति मैदान में गांधी शहीद स्तम्भ पर पुष्पचक्र अर्पित कर अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव तथा महाराष्ट्र प्रदेश और मुंबई कांग्रेस प्रभारी एच के पाटिल , भाई जगताप ,चरण सिंह सप्रा , महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष व महसूल मंत्री बाला साहेब थोरात , डॉ अमरजीत सिंह मनहास , चंद्रकांत हंडोरे आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित किया । तेजपाल हाल परिसर में भाई जगताप ने ध्वजारोहण किया और देश की शान तिरंगा को सलामी दी गई । मुंबई कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सतीश मनचंदा ने सभी नेताओं का स्वागत किया । 


यशवंतराव चव्हाण सेंटर में आयोजित कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए एच के पाटिल ने कहा कि , आगामी मनपा चुनाव में कांग्रेस को हर हाल में मुंबई का अपना महापौर बनाना होगा । इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर अभी से काम पर लग जाना है । दिल्ली हाई कमान ने भी इसी उद्देश्य से मुंबई कांग्रेस को नौजवानों की एक तगड़ी टीम दिया हैं । भाई जगताप ने अपने भाषण के आरंभ में ही मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरलीभाई देवड़ा और गुरुदास कामत की पवित्र स्मृति का अभिवादन करना नहीं भूले। उन्होंने मंचासीन नेताओं से इस बात की जोरदार ढंग से अपील किया हमको हर मंत्री अपना एक दिन का समय  दे दे तो हम चुटकी बजाकर मुंबईकरों की सारी समस्याओं को दूर कर देगें । दर्शक दीर्घा से आवाज़ आई , भाई तुम आगे बढों हम तुम्हारे साथ हैं । इसके जवाब में उन्होंने कहा हम सभी मिलकर आगे बढ़ेगें । अब आगे बढ़ने और आगे जाने का समय आ गया है । एच के पाटिल की प्रशंसा करते हुए कहा कि , आपने कहा था नए साल पर मुंबई कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल जाएगा । आपने अपना वादा निभाया है । इसके लिए मैं आपका दिल से आभार व्यक्त करता हूं ।


अखिल भारतीय कांग्रेस सचिव आशीष दुआ , महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष व महसुल मंत्री बाला साहेब थोरात , पूर्व मुख्य मंत्री व सार्वजनिक बांधकाम मंत्री अशोक चव्हाण , मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ , समन्वयक समिति डॉ अमरजीत सिंह मनहास , मेनिफेस्टो कमिटी सुरेश शेट्टी , प्रचार समिति मोहम्मद आरिफ नसीम खान , मुंबई कांग्रेस इंचार्ज चंद्रकांत हंडोरे , पालक मंत्री असलम शेख , स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ , पूर्व महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष  माणिक राव ठाकरे , कार्याध्यक्ष चरण सिंह सप्रा ने भी समारोह को संबोधित किया । भाई जगताप और चरण सिंह सप्रा  ने मांचासीन  नेताओं को माला देकर उनका सम्मान किया ।  मुंबई कांग्रेस महासचिव संदेश कोंडविलकार ने सभा का सूत्र संचालन किया ।

राष्ट्र वंदना नरेंद्र खराडे प्रस्तुत गायक कलाकार शशिकांत मुंबरे , विश्वास चव्हाण गायिका तेजाश्री मैस्री और विनीत देव ने अपनी मधुर आवाज में एक से बढ़कर एक अजर अमर देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति से सेंटर में खचाखच भरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भरपूर मनोरंजन किया । विनीत देव ने संचालन के दौरान देश भक्ति शायरी से कांग्रेसजनों में देश भक्ति का जोश भर कर उनकी तालियां बटोरी ।

कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव संपत थोरात , अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव जेनेट डिसूज़ा , बी के रेड्डी , महाराष्ट्र कांग्रेस महासचिव राजाराम देशमुख , पूर्व सांसद भालचंद मूंगेकर , हुसैन दलावाई , विधायक अमीन पटेल , जनार्दन चंदुलकर , मनपा विरोधी पक्ष नेता रवि राजा , मुंबई प्रवक्ता अरुण सावंत ,स्क्रीनिंग कमेटी सचिव गणेश कुमार यादव , मुंबई कांग्रेस सचिव तथा उद्योग व व्यापार विभाग अध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी भी मंच पर उपस्थित थे । मुंबई कांग्रेस डॉक्टर सेल अध्यक्ष डॉ दिनेश हेगडे , उत्तर भारतीय सेल अध्यक्ष यशवंत सिंह , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ हाजी बब्बू खान , सेवा दल सतीश मनचंदा , कमला प्रसाद यादव , ओबीसी सेल दत्तू गवानकर , स्लम सेल अध्यक्ष उमेश भाटिया , रोजगार सेल अध्यक्ष जयवंत लोखंडे महासचिव डॉ सत्तार खान साउथ तमिल सेल अध्यक्ष एस अरुणाचलम सचिव सेल्वाराज स्वामी , की तरफ से एससी सेल अध्यक्ष कचरू यादव , सूरज सिंह आदि ने मंचासीन सभी नेताओं को उनके स्वागत के लिए एकता की एक ही माला देकर उनको इस बात का एहसास कराया , हम सब एक हैं । मंच पर  सभी जिला के अध्यक्ष हुकमराज मेहता ,  सुनील नारसाले , जियाउर्रहमान वाहिदी , क्लाइव डायस , अशोक सुत्राले के अलावा कई पदाधिकारी उपस्थित थे । वरिष्ठ उपाध्यक्ष विरेन्द्र बक्षी , मुंबई कांग्रेस कोषाध्यक्ष संदीप शुक्ला , प्रवक्ता निज़ामुद्दीन राईन ,आनंद शुक्ला , रामकिशोर त्रिवेदी , सुरेशचंद्र राजहंस , पूर्व विधायक यूसुफ अब्राहनी , सचिव विकास तांबे कार्यालय प्रबंधक शांताराम भावसार , भूषण पाटिल , जयप्रकाश सिंह , तुषार गायकवाड़ , महेंद्र मुंगेकर , सुशीला जयसवाल , सुरेखा पाटिल , श्रीमती शिल्पा बेलमकर ,  वरिष्ठ कांग्रेसी गोविंद नायर , नगर सेवक सूफियान नियाज़ बनू , नगर सेविका श्रीमती संगीता हंडोरे , पुष्पा कोली मामी , कैलाश अरावडे , एन के कांबले , दीपक वाघ , विजय कांबले , नवीन कुमार सिलवंते , निलेश नानचे , मोहन कांबले , महेश गुप्ता , सोनू शाह , रामलाल मिश्रा , कुमार मेनन , गणेश म्हात्रे , सतीश बेलमकर , लक्ष्मण कालखेर , सुभाष पिसाल , माजावेद चौगुले, नासिर गौहर खान ,मानखुर्द - शिवाजी नगर विधान सभा निरीक्षक मोहम्मद मुकीम शेख के अलावा पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

राष्ट्रगीत से कार्यक्रम का समापन हुआ ।

 फोटो--- कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger