मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के दिल्ली हाई कमान ने जब से अशोक अर्जुन भाई जगताप को मुंबई कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है तब से ही उन्होंने मुंबई कांग्रेस के कार्याध्यक्ष चरण सिंह सप्रा को साथ लेकर देश के तमाम महापुरुषों को अभिवादन करने का उपक्रम चला रखा है । इसी कड़ी में भाई जगताप और चरण सिंह सप्रा तथा मुंबई कांग्रेस के इंचार्ज चंद्रकांत हंडोरे ने चेंबूर सुमन नगर में लोक शाहीर अन्नाभाऊ साठे की प्रतिमा पर तीनों नेताओं ने सामूहिक तौर पर पुष्पहार अर्पित कर उनकी पावन स्मृति का अभिवादन किया ।
इस अवसर पर मुंबई कांग्रेस सचिव और उद्योग व व्यापार विभाग अध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी , दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हुकम राज मेहता , मुंबई कांग्रेस सचिव विकास तांबे , अतुल बंजारी , कैलाश अरवाडे , एन के कांबले , नगर सेविका श्रीमती संगीता हंडोरे , हरीश सातपुते , मुंबई कांग्रेस साउथ तमिल सेल सचिव सेल्वाराज स्वामी , गोविंद नायर , एम टी डेविड , पूर्व नगर सेवक दीपक शिसोदे , देवीदास बोरसे , सुनील ढाका , सुदाम आवाडे , उत्तम रणपिसे , श्रावण नाटकर , योगेश शिंदे , नानाभाऊ पाटोले , दलपत बोराना , लक्ष्मण कालखेर , अंकुश डोंगरे , नवीन कुमार सिलवंते , दिनेश सिंह , रामलाल मिश्रा , संभाजी लोखंडे , मुरली पिल्लई , राजेश मिश्रा , जाफर भाई , नितिन पाटिल , कंचन माने , चंदू शेनाय , रसीद शेख , महेश गुप्ता , जगदीप कांबले , मिलिंद रण दिवे , दामु कूर्मे के अलावा कांग्रेस के स्थानिक सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने लाडले नेता भाई जगताप , चरण सिंह सप्रा और चंद्रकांत हंडोरे को शाल और पुष्पहार देकर उनका स्वागत किया । उनके स्वागत में पटाखे फोड़े गए और बैंड बाजा के साथ तुतारी बदकों ने तू तू की जोरदार घोषणा दी ।
इस मौके पर संदेश कोंडविलकर , भूषण पाटिल , और सूरज सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित थे ।
तीनों नेताओं के स्वागत में लक्ष्मण कोठारी और विकास तांबे ने पोस्टर से सम्पूर्ण अन्नाभाऊ साठे उद्यान पाट दिया था ।
इस शानदार कार्यक्रम का आयोजन तथा आगंतुक नेताओं के प्रति आभार प्रदर्शन मुंबई कांग्रेस सचिव विकास तांबे ने किया था ।
फोटो कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook