Ads (728x90)


मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज़ | मोहम्मद मुकीम शेख

मुंबई, घाटकोपर पश्चिम स्थित दामोदर पार्क के बैंक की शाखा में आयोजित समारोह में आंध्रा बैंक को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में पूर्णतह सूचना प्रद्योगिकी विलय कर दिया गया । 


सूचना प्रद्योगिकी  के  विलय का उद्घाटन सोमवार को यूनियन बैंक महाप्रबंधक मुंबई  एम. वेंकटेश ने किया। इस अवसर पर वाशी क्षेत्र के प्रमुख आर. एल मीना, घाटकोपर शाखा प्रबंधक सचिन ग्रोवर आदि उपस्थित थे। आंध्र बैंक को पहले ही 01 अप्रेल 2020 से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विलय कर दिया गया था।


 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक मुंबई, एम. वेंकटेश और वाशी क्षेत्र प्रमुख आर. एल. मीना ने  देश भर में 20 शाखाओं के लिए पायलट लॉन्च और मुंबई में एकमात्र शाखा के बारे में जानकारी दी । ग्राहकों को संबोधित करते हुए एम वेंकटेश ने शाखा  में  निर्बाध और निर्बाध सेवा देने का वादा किया। एम वेंकटेश का स्वागत वाशी क्षेत्र प्रमुख आर. एल. मीना ने किया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, उक्त शाखा इस अवसर  पर  एक खूदरा  ऋण कैंप का भी आयोजन  किया, और खुदरा क्षेत्र में  लगभग 15.00 करोड़ रुपये ऋण  स्विकृत किये गये. स्विकृती पत्र विभिन्न ग्राहकों को  महाप्रबंधक द्वारा वितरित किये गये . शाखा के सबसे प्रथम ग्राहक को  महाप्रबंधक मुंबई द्वारा सम्मानित किया गया। और अंत में  शाखा प्रबंधक सचिन ग्रोवर द्वारा उपस्थित सभी ग्राहकों  को बेहतर सेवा भी देने का वादा किया । उक्त अवसर पर निकटवर्ती शाखाओं के  शाखा  प्रमुख,  सहित बैंक के समस्त कर्मचारी, समाजसेवी खलील खोत और अनेक ग्राहक मौजूद थे|

Post a Comment

Blogger