Ads (728x90)


मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख

मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व सांसद वरिष्ठ कांग्रेस नेता एकनाथ गायकवाड़ के निर्देश पर पार्टी की तरफ से महाराष्ट्र के पूर्वमंत्री प्रो जावेद खान के आकस्मिक निधन पर बांद्रा पश्चिम रंग शारदा सभागृह में एक शोक सभा का आयोजन किया गया ।


इस मौके पर एकनाथ गायकवाड़ ने उनकी तस्वीर पर गुलाब पुष्प की पंखुड़ियां अर्पित कर उन्हें मुंबई कांग्रेस की तरफ से भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि , प्रो जावेद खान हमारे साथ मिलकर कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने का काम किया । वो सभी से बहुत आसानी और सादगी से मिलते थे । बेहद मिलनसार

व्यक्तित्व के धनी प्रो जावेद खान ने सादा जीवन उच्च विचार के आधार पर अपना पूरा जीवन गुजार दिया । मंत्री बनने के बाद भी उनमें कोई परिवर्तन नहीं आया । उन्हें दो कामों के लिए मुंबई में हमेशा याद किया जाएगा । एक तो जब वह गृह निर्माण मंत्री बने तब स्लम बस्तियों के झोपड़पट्टी के घरों को 10 फुट से 14 फुट तक की ऊंचाई और पक्के घर बनाने की अनुमति दे दी । एस आर डी के अन्तर्गत एक झोपड़ा को 225 सौ  फुट का पक्का घर देने का निर्णय वसंतदादा पाटिल की सरकार ने लिया । तब झोपड़पट्टी में रहने वाले हजारों लाखों गरीब लोगों को इसका सीधा लाभ मिला । उन्होंने जब शिक्षा मंत्री का पद भार लिया तब बड़े घर के लड़के उच्च शिक्षा के लिए मुंबई से बाहर जाने लगे फिर उन्होंने गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए ग्रांटेड और नान ग्रांटेड स्कूल और कालेज बनाने की लोगों को अनुमति दे दी । कालांतर में उन्होंने गरीब बच्चों के लिए कई स्कूल और कालेज की स्थापना किया । जहां आज हजारों की संख्या में बच्चे शिक्षा लेे रहे हैं । शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है । पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे , कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आशीष दुआ , पूर्व मुख्यमंत्री व सार्वजनिक बांधकाम मंत्री  अशोक चव्हाण , महसुल मंत्री बाला साहेब थोरात , स्कूली शिक्षा विभाग मंत्री वर्षा गायकवाड़ , मुंबई पालक व वस्त्रों उद्योग मंत्री असलम शेख , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मंत्री नवाब मलिक , ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत , चिकित्सा शिक्षण मंत्री , अमित देशमुख , मुंबई कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद संजय निरुपम , सांसद राहुल शेवाले , सांसद प्रियंका चतुर्वेदी , पूर्व राज्यसभा सदस्य भालचंद्र मुणंगेकर , हुसैन दलवाई , पूर्व सांसद संजय दिना पाटिल , पूर्वमंत्री बाबा सिद्दीकी , सपा मुंबई व महाराष्ट्र अध्यक्ष व विधायक अबू आसिम आजमी , विधायक जिशान सिद्दीकी , अमीन पटेल , अमर राजुरकर , पूर्व विधायक अशोक जाधव ,  भाई जगताप , मुंबई उपाध्यक्ष चरण सिंह सप्रा , हाजी इब्राहिम शेख भाई जान , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुकांत शुक्ला , मुंबई उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ,  अनिस अहमद , मुंबई कांग्रेस प्रवक्ता निज़ामुद्दीन राईन , सुरेशचंद्र राजहंस , अरुण सावंत , मुंबई महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजंता यादव , मुंबई महासचिव  शिल्पा बेलमकर , मुंबई कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष व नगरसेवक हाजी बब्बू खान , मुंबई कांग्रेस डॉक्टर सेल अध्यक्ष डॉ दिनेश हेगडे , प्रदेश प्रतिनिधि मोहम्मद मुकीम शेख , उत्तर भारतीय सेल अध्यक्ष यशवंत सिंह , सेवादल अध्यक्ष सतीश मनचंदा , गुजराती सेल अध्यक्ष भरत पारेख , रोजगार सेल अध्यक्ष जयवंत लोखंडे , महासचिव डॉ सत्तार खान , तमिल साउथ सेल सचिव सेल्वाराज स्वामी , मुंबई कांग्रेस महासचिव एम आसिफ फारुकी , मुंबई कांग्रेस सचिव लक्ष्मण कोठारी , शिव कुमार लाड , महेंद्र मुंगेकर , कैलाश आरावडे , विकास तांबे , राजेश सिंह , नगर सेविका श्रीमती पुष्पा कोली मामी ,  गंगा कुणाल माने , नगर सेवक राजपति ब यादव , सूफियान नियाज़ वनू , सूरज सिंह , सुनील अहिरे , चंद्रकांत निरभवने , अभिषेक मिस्त्री , रंजीत कुमार , अर्शद अमीर , जिला अध्यक्ष हुकमराज मेहता , जिया उरहमान वाहिदी , अशोक सुत्रालय , क्लाइव डायस , विनोद नायर , स्लम सेल जिला अध्यक्ष दीपक वाघ , नवीन कुमार सिलवंत , चेंबूर तालुका अध्यक्ष निलेश नानचे , रामलाल मिश्रा , ठाकुर विजय सिंह , शंकर खड़तरे , गणेश म्हात्रे , रमेश विश्वकर्मा , मोहन कांबले , राजनाथ यादव , गुलाब विश्वकर्मा , उपेन्द्र धींगान , रामशब्द विश्वकर्मा , वसंत कुम्भार , लक्ष्मण कालखेर , ज़ुबैर अली , दिनेश ग कांबले , सुदर्शन कदम , राजेश कोली , कुमार मेनन , प्रसाद विश्वकर्मा के अलावा कांग्रेस के सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रो स्व जावेद खान की तस्वीर पर गुलाब पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा व सांसद श्रीमती सोनिया गांधी सांसद राहुल गांधी , प्रियंका गांधी , गुलाम नबी आजाद , तारिक़ अनवर , अहमद पटेल , अशोक गहलोत , मुकुल वासनिक , के सी वेणुगोपाल , सुष्मिता देव , विवेक बंसल , अजय कुमार लल्लू , देवेन्द्र यादव ,श्रीनिवास नीरज आदि नेताओं नें अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नदीम जावेद को शोक संदेश भेज कर उनके वालिद प्रो जावेद खान के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताया और उन्हें भावभिनी श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम का संचालन मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विरेन्द्र बक्षी ने और खिराज ए अकीदत सभा की उत्तम प्रबंध हाजी बब्बू खान तथा नदीम जावेद और वसीम जावेद ने  सामूहिक रूप से खान परिवार की तरफ से सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया । 

          

साभार फोटो -- कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger